Recent Posts

Breaking News

वाराणसी में जिस लड़की का 23 लड़कों ने किया बलात्कार, उसके बारे में एयरपोर्ट पर ही कमिश्नर से पूछने लगे मोदी, अफसरों के फूले हाथ-पांव

 

वाराणसी में जिस लड़की का 23 लड़कों ने किया बलात्कार, उसके बारे में एयरपोर्ट पर ही कमिश्नर से पूछने लगे मोदी, अफसरों के फूले हाथ-पांव

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर वाराणसी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पहुँचते ही प्रधानमंत्री ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से जिस लड़की का 23 लड़कों ने गैंगरेप किया था, उसके बारे में पूछ लिया।  उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली और कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। ऐसे घटना फिर से नहीं होनी चाहिए।

7 दिन तक हुआ था गैंगरेप

बता दें कि वाराणसी में 23 लड़कों ने 7 दिनों तक ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ गैंगरेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। इसके बाद छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हुक्का-बार में नुमाइश

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ दुष्कर्म उसे नशा कराने के बाद किया गया है। उसे पहले शराब और फिर ड्रग्स का आदी बनाया गया। दानिश ने हुक्का-बार में ले जाकर उसकी नुमाइश की। फिर उसे अपने करीबी दोस्तों के सामने परोस दिया। 7 दिन तक पीड़िता के साथ रेप हो रहा था लेकिन परिवार के लोग इससे अनजान थे। लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी नशे के हाल में घर पहुंची थी। दो दिन तक बदहवास हाल में रही।

पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। अब तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 4 थानों की पुलिस जुटी हुई है। अब तक 20 दबिश हो चुकी है। 100 से अधिक कमरों को पुलिस खंगाल चुकी है। सभी संभावित हुक्का बार और स्पा सेंटरों पर छापा मारा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में साजिद, सुहैल, दानिश अली, शब्बीर आलम, इमरान अहमद, सोहेल खान , राज विश्वकर्मा और अनमोल गुप्ता को गिरफ्तार कर रखा है। इन सभी ने लड़की को अलग-अलग जगह भेजकर खुद भी रेप किया और दूसरों से भी करवाया है।

No comments