'2 बार वह हमारे घर आए...' रेप के आरोप में जेल में बंद सनोज मिश्रा पर मोनालिसा का बड़ा खुलासा

हाल ही में मोनालिसा ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस वीडियो में वह सनोज मिश्रा का बचाव करती नज़र आ रही हैं और उनके चरित्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर रही हैं।
'उन्होंने मुझे कभी गलत नजर से नहीं देखा' - मोनालिसा की भावुक अपील 13 अप्रैल को शेयर किए गए वीडियो में मोनालिसा ने हाथ जोड़कर कहा, 'लोग झूठी बातें फैला रहे हैं। सनोज मिश्रा जी ने हमेशा मुझे बेटी जैसा समझा है, उन्होंने मेरे साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया।' मोनालिसा ने बताया कि 2 बार वह हमारे घर भी आए हैं। सनोज मिश्रा जी ऐसे नहीं हैं वह मुझे एक बेटी की तरह मानते हैं और उन्होंने कभी मुझे गलत नजर से देखा भी नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहें फैलाना बंद करें और सच को समझें।
फिल्म डेब्यू से जेल की चौखट तक पहुंची कहानी गौरतलब है कि मोनालिसा को सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से बॉलीवुड में डेब्यू मिलने वाला था। मिश्रा अक्सर मोनालिसा के साथ सार्वजनिक इवेंट्स, शूटिंग से लेकर उनकी पढ़ाई तक का ख्याल रखते नजर आते थे। लेकिन उनके जेल जाने के बाद फिल्म का काम अधर में लटक गया और मोनालिसा के करियर पर भी सवाल उठने लगे।
सोशल मीडिया स्टार बनीं मोनालिसा वायरल होने के बाद मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। एक्टिंग और पढ़ाई के साथ-साथ वो अब डांस की ट्रेनिंग भी ले रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव बनी हुई हैं। हर कुछ घंटों में नई रील्स पोस्ट कर वो अपने फॉलोअर्स से जुड़ी रहती हैं।
नाम जोड़ने पर आई सफाई, लेकिन सपोर्ट जारी जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर मोनालिसा का नाम सनोज मिश्रा से जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वह लगातार उनके समर्थन में भी नजर आती हैं। उनका कहना है कि मिश्रा ने कभी उनका भरोसा नहीं तोड़ा और वह अब भी उन्हें एक मेंटर और गाइड के तौर पर देखती हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments