पति गया विदेश इधर 4 बच्चो की मां को हो गया इश्क,आशिक के मोबाइल से खुला खेल!

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और समझदारी की नींव पर टिका होता है, लेकिन जब इस रिश्ते में किसी और से नैना चार हो जाते है यानी इश्क की दीमक लग जाती है तो प्यार और भरोसे की जगह टूटन और त्रासदी ले लेती है.
कुछ एसा ही हुआ है बिहार के पश्चिम चंपारण में जहा चार बच्चों की माँ 28 वर्षीय महिला को एक बीस वर्षीय युवक से फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया है. युवक की प्रेमिका बनी महिला के चार छोटे छोटे बच्चें हैं और पति विदेश में एक साल से परिवार की बेहतरी खातिर नौकरी कर रहा है. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से पहली बार नंदनगढ़ पर ईद में मिले थे. फिर फेसबुक फ्रेंड बने और तीन माह की यारी के बाद सोशल मिडिया के जरिए ही एक दुसरे से प्यार का इजहार किया और फिर साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. समय के साथ दोनों में प्यार इतना परवान चढ़ा कि बीते शुक्रवार की रात प्रेमी युवक प्रेमिका के घर जा पहुचा जब घर वाले रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गए हुए थे.
प्रेमिका के साथ रात बिताने के बाद प्रेमी युवक जब सुबह सबेरे प्रेमिका के घर से निकल कर सरेह के रास्ते से लौरिया की ओर आ रहा था, इसी दौरान गाँव के ही किसी शख्स ने अनजान व्यक्ति को देखा और शक होने पर जब युवक को रोक कर तफ्तीश शुरू की और उसके मोबाइल की छानबीन की तो प्यार मुहब्बत का भेद खुला. इधर प्रेमिका का देवर और अन्य परिजन एक निकाह में दूसरे गांव शामिल होने गए हुए थे.उन्हें ग्रामीणों ने खबर दी तो वे भी आनन फानन में घर लौटे और दोनों से दिनभर लम्बी पूछताछ की लेकिन जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो दोनों को इकट्ठा स्थानिए थाना लेकर पहुचे.
मामले के थाने पहुचने पर पुलिस द्वारा दोनों प्रेमी प्रेमिका के घर वालों को सूचना देकर थाना बुलाया गया. इधर युवक के मोबाइल को खंगाले जाने पर दोनों के कई और अतरंगी फोटो मिले है. प्रेमी युवक जहाँ रामनगर क्षेत्र का है .वही चार बच्चों की मां लौरिया नगर पंचायत के एक गांव की बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग हैं. प्रेमिका ने अभी तक युवक पर कोई आरोप नहीं चस्पा किया है नाही कोई शिकायत दर्ज कराया है. पूछताछ चल रहा है अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा किसी प्रकार की शिकायत या आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
No comments