दीदी ने प्लास्टिक की बोरी से निकाले 500 की गड्डियां, लोग बोले- ऐसे ही बच्चे घर पर रेड पड़वाते हैं

सोशल मीडिया को अगर दिखावे की दुनिया कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा, यहां लोग अपनी रहीसी को एकदम अलग ही लेवल पर जाकर दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी होती है.
मजे की बात तो ये है कि इन वीडियोज को सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी किया जाता है. यही कारण शो-ऑफ वाले वीडियो किसी अन्य की तुलना में काफी तेजी में वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी सामने आया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की अपने पैसों का गजब लेवल का दिखावे करती है. दरअसल यहां लड़की एक प्लास्टिक की बोरी पलटी, जिसमें से ढेरों नोटों की गड्डियां निकली. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. हालांकि दिखावे के चक्कर में लड़की एक गलती कर गई. जिसे पकड़ने के बाद लोगों ने उसे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके साथ कुछ लोग ऐसे थे, जिनका कहना था कि अपने पैसों का इस लेवल पर दिखावा करना सही नहीं है.
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि लड़की बिस्तर पर बैठी होती है और एक प्लास्टिक की बोरी को पलट देती है. से ही बोरी बिस्तर पर पलटती है, नोटों की दर्जनों गड्डियां बाहर निकल आती हैं. हैरानी की बात तो ये है कि कोई छोटे नोटों की गड्डियां नहीं है बल्कि सभी नोट 500 के हैं. हालांकि लड़की ने इसमें एक गलती ये कर दी कि उसने ऐसी दीवार के सामने वीडियो बनाया, जिसपर प्लास्टर भी नहीं हुआ था, तो लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया कि इतने पैसे होने का क्या मतलब है. इसके अलावा लोगों का ये भी कहना है कि इस तरह के नोट नकली भी आते हैं
इस वीडियो को इंस्टा पर @raja.mitra.98 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग जहां लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है दीदी ने रोड़ साइट से एक एकड़ जमीन निकाल दी है.' वहीं दूसरे ने लिखा कि ये नोट पक्का नकली होंगे तभी दीदी इस लेवल पर दिखावा कर रही है.' एक अन्य ने लिखा कि ऐसे ही बच्चे घर पर रेड पड़वाते हैं.'
No comments