Recent Posts

Breaking News

'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन', 61 साल के दिलीप घोष ने क्यों की शादी? खुद ही बताया सच

 

'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन', 61 साल के दिलीप घोष ने क्यों की शादी? खुद ही बताया सच


Dilip Ghosh and Rinku Majumdar: 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन', साल 1981 की सुपरहिट फिल्म 'प्रेमगीत' के इस लोकप्रिय गीत की लाइनें पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा नेत्री रिंकू मजूमदार पर बिल्कुल सटीक बैठती है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को एक निजी समारोह में पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं।

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार ने की शादी

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार ने पारंपरिक बंगाली रिवाज से शादी की है, दिलीप और रिंकू ने शादी के बाद दोनों ने अपने घर के बाहर आकर मीडियावालों का धन्यवाद दिया। मालूम हो कि दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी कोलकाता के न्यू टाउन हाउस ( दिलीप घोष के घर) में हुई, जिसमें उनके सिर्फ करीबी रिश्तेदार और साथी ही साबित हुए।

'अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए शादी की है'

दिलीप घोष ने कहा कि "मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं। एक बात साफ कर दूं कि मेरे निजी जीवन की बातों का असर मेरे राजनीतिक करियर पर नहीं पड़ेगा।"

अब मां खुश तो सब ठीक: दिलीप घोष

61 वर्षीय घोष ने कहा कि 'उन्होंने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए शादी करने का फैसला किया। वरना मैं तो इस बारे में सोचता ही नहीं लेकिन अब मां खुश तो सब ठीक।'

'मैंने घोष को प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने तुरंत हां नहीं कहा था'

आपको बता दें कि शादी से पहले रिंकू मजूमदार ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था कि 'मैंने घोष को प्रपोज तो किया लेकिन उन्होंने हां कहने के लिए उन्होंने तीन महीने का वक्त लिया, अपनी मां से बात करने के बाद ही उन्होंने शादी का फैसला किया।'

रिंकू मजूमदार का ये दूसरा विवाह, पहली शादी से एक बेटा

आपको बता दें कि दिलीप घोष की तो ये पहली शादी है लेकिन रिंकू मजूमदार का ये दूसरा विवाह है। वो तलाकशुदा हैं और उनको एक बेटा भी हैं, जो कोलकाता के साल्ट लेक में एक आईटी फर्म में काम करता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटे की सहमति के बाद ही रिंकू मजूमदार ने अपनी दूसरी शादी के बारे में सोचा।

दिलीप घोष का प्रोफाइल

  • दिलीप घोष का जन्म 1 अगस्त 1964 को पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लवपुर के पास कुलियाना गांव में हुआ था।
  • दिलीप घोष ने डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) की डिग्री हासिल की है।
  • घोष ने 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक या "प्रचारक" के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
  • वे 1999 से 2007 तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आरएसएस के प्रभारी थे।
  • साल 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
  • 2015 में, घोष को भाजपा का पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
  • घोष ने 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए खड़गपुर सदर से चुनाव जीता।

No comments