Recent Posts

Breaking News

ससुर से हलाला, प्रेग्नेंट हुई तो.सास-दामाद, मामी-भांजे की लव स्टोरी के बीच 7 साल पुराना केस वायरल...

    

ससुर से हलाला, प्रेग्नेंट हुई तो.सास-दामाद, मामी-भांजे की लव स्टोरी के बीच 7 साल पुराना केस वायरल


त्तर प्रदेश के एक की चर्चा पिछले 15 दिन से देशभर में हो रही है। एक केस अलीगढ़ के सास-दामाद की प्रेम कहानी है। सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अनीता और राहुल में प्रेम संबंध हैं और वे शादी करना चाहते हैं। 

दूसरा मामलाबदायूं के समधी-समधन की प्रेम कहानी है। 4 बच्चों की मां ममता अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र के साथ फरार हो गई है।

तीसरी मामला मुजफ्फरनगर में मामी-भांजे की प्रेम कहानी का है। इस बीच सोशल मीडिया पर 7 साल पुराना बरेली की रजिया का केस वायरल हो रहा है। रजिया का अपने ससुर के साथ हलाला हुआ था, जिससे वह प्रेग्नेंट हुई, लेकिन शौहर ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए बच्चा उसका नहीं है। आइए जानते हैं कि बरेली की रजिया की कहानी क्या है?

सुप्रीम कोर्ट तक गया था मामला?

बाथरूम खोल कर नहाओ…बंद किया तो मारेंगे…नहाती थी तो देखते थे…बाथरूम बंद करने पर मारते थे…बच्चों से मिलने नहीं देते थे…यह दर्दभरी कहानी उस बहू की है, जिसका ससुर उसे बाथरूम खोलकर नहाने पर मजबूर करता था। जिसका अपने ससुर के साथ हलाला हुआ था।

ससुर से हलाला के चलते वह प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन शौहर ने उसे और बच्चे को यह कहते हुए अपनाने से इनकार कर दिया कि बच्चा उसका नहीं है, जबकि शौहर ने ही उसे ससुर के साथ हलाला के लिए मजबूर किया था। आज तक शौहर ने रजिया को पलटकर नहीं देखा है।

उस समय के केंद्रीय मंत्री, सुप्रीम कोर्ट, मेरा हक फाउंडेशन, महिला आयोग तक उसे इंसाफ नहीं दिला पाए थे। मामले का रिजल्ट क्या निकला, स्पष्ट नहीं है, लेकिन रजिया की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

पीड़िता रजिया की कहानी..

पीड़िता का निकाह संभल के ट्रांसपोर्टर से 30 सितंबर 2015 को हुआ था। निकाह के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। 24 दिसंबर 2015 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। 3 दिन बाद फोन पर 3 तलाक दे दिया। मायके वालों के मनाने पर दोबारा निकाह के लिए हलाला की शर्त शौहर ने रखी। 24 दिसंबर 2016 को शौहर ने ससुर से ही हलाला करा दिया।

रात साथ बिताने के बाद सुबह ससुर ने 3 तलाक दे दिया। 3 महीने 10 दिन की इद्दत पूरी कर रही थी कि शौहर ने संबंध बनाए।इद्दत पूरी होने के बाद 5 अप्रैल 2017 को शौहर के साथ दोबारा निकाह हुआ। शौहर को प्रेग्नेंसी का पता चला तो उसने कहा कि बच्चा उसका नहीं, गर्भपात करा लो और दवाई दे दी। विरोध करने पर मारपीट की।

6 अक्टूबर 2017 को 15 दिन के लिए कमरे में बंद कर दिया। खाना भी नहीं दिया। किसी तरह पुलिस को लेटर लिखा तो थाना नखासा पुलिस छुड़वाकर ले गई। शौहर ने पुलिस के सामने वादा किया कि 5 दिन बाद रजिया को ससुराल से ले जाएगा। बेटे का जन्म हुआ, लेकिन शौहर रजिया को लेने ससुराल नहीं आया।

No comments