7 फेरों के बाद और दुल्हन की विदाई से कुछ मिनट पहले क्यों टूटी बाराबंकी की रंजना और आशीष की शादी; गजब है...
UP News: क्या आपने कभी सुना है कि जयमाल, कन्यादान और फेरों के बाद किसी की शादी टूट जाए? शादी की सभी रस्में पूरी हो गई हो मगर विदाई से पहले ही शादी टूट जाए? अगर नहीं तो ये मामला जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को चौंकाया है.
यहां बारात आई और उसका स्वागत किया गया. रस्में निभाई गईं और दुल्हन-दूल्हे ने जयमाल पहनाई. कन्यादान की रस्म भी हुई और अग्नि को साक्षी मानते हुए 7 फेरे भी दोनों ने लिए. शादी हुई और दुल्हन के विदा होने की तैयारी होने लगी. मगर तभी ये शादी टूट गई. दरअसल विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच कुल देवता को लेकर विवाद हो गया और कुल देवता अलग-अलग होने पर ये शादी विदाई से कुछ ही मिनट पहले तोड़ दी गई.
रंजना और आशीष के साथ गजब ही हुआ
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के लोहार पुरा गांव से बारात सफदरगंज थाना क्षेत्र के उधौली गांव आई. यहां गिरधारी की बेटी रंजना की शादी गंगाराम रावत के बेटे आशीष कुमार से तय की गई थी. रविवार के दिन शादी थी तो सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं. लड़की वालों ने बारातियों का स्वागत किया, खानपान हुआ. फिर दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर जयमाला पहनाई गई.
सभी ने दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो क्लिक करवाए. इसके बाद दोनों को मंडप में ले जाया गया और वहां शादी की रस्में हुई. कन्यादान हुआ और दोनों ने 7 फेरे भी लिए. फिर शादी की अन्य रम्में हुई और सुबह के समय विदाई का वक्त आ गया.
फिर कुल देवता को लेकर हुआ हंगामा
बता दें कि विदाई के ठीक पहले ही सामने आया कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के कुल देवता अलग-अलग हैं. ये बात सामने आते ही लड़की पक्ष भड़क गया और उसने ये शादी तोड़ दी. लड़की पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुल देवता अलग होने की बात लड़का पक्ष ने छिपाई थी. दुल्हन पक्ष की तरफ से कहा गया कि उनके साथ दूल्हे पक्ष ने धोखा किया है. ऐसे में दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ दी और शादी में खर्च हुए रुपये की भी मांग कर डाली.
दूल्हे पक्ष ने भी लगाए आरोप
दूसरी तरफ दूल्हे पक्ष ने भी दुल्हन पक्ष पर आरोप लगाया. आरोप लगाया कि लड़की पक्ष ने शादी में चढ़े सारे जेवर हड़प लिए हैं. दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचे और फिर पुलिस के सामने ही दोनों के बीच समझाइश चलती रही. आखिर में पुलिस के सामने दुल्हन-दूल्हा ने शादी खत्म करने पर हामी भर दी.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले पर एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया, दुल्हन और दूल्हा पक्ष ने आपस में फैसला लेकर शादी खत्म करने का निर्णय लिया है. कुल देवता को लेकर विवाद हुआ था.
No comments