Recent Posts

Breaking News

'मेरी बेटी के साथ पढ़ते थे, नशा करवा-करवाकर.', वाराणसी गैंगरेप केस में छलका पिता का दर्द, अब तक 9 गिरफ्तार

 

'मेरी बेटी के साथ पढ़ते थे, नशा करवा-करवाकर.', वाराणसी गैंगरेप केस में छलका पिता का दर्द, अब तक 9 गिरफ्तार

त्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 साल की लड़की से 7 दिन तक गैंगरेप किया गया. हुक्का बार से लेकर अलग-अलग होटलों में उससे दरिंदगी की गई. मामले में 23 आरोपी है. इनमें से 9 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. 

बाकी की तलाश जारी है. Tv9 भारतवर्ष से बातचीत में पीड़िता ने चार लड़कों के नाम लिए. कहा- दानिश, साजिद, राज खान और आयुष ने मेरी बेटी की जिंदगी को नर्क बना दिया था. वो उसके क्लासमेट थे. उन्होंने मेरी बेटी को 7 दिन तक इतना नशा करवाया कि उसकी जिंदगी नर्क बन गई.

पिता बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी के साथ पढ़ने वाले ही उसका जीवन नर्क कर देंगे. पीड़ित पिता ने बताया- बेटी हफ्ते भर बाद आई तो पूरी तरह से नशे की जद में थी. उसको नॉर्मल होने में समय लगा और जब उसने अपना दर्द बताया तो कलेजा फट गया. पुलिस और न्यायालय से यही प्रार्थना है कि उन सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जिन्होंने मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया.

प्राइवेट गाड़ी चलाकर घर चलाने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्पोर्ट्स टीचर बनना चाहती थी और इसके लिए वो बीपीएड की तैयारी कर रही थी. लेकिन इन दरिंदों ने उसका जीवन और करियर दोनों तबाह कर दिया. अभी उसको सामान्य तरीके से व्यवहार करने में भी दिक्कत हो रही है. इस हादसे का उस पर ऐसा असर है कि वो घबरा उठती है और डरने लगती है. साथ में पढ़ने वालों पर भरोसा कर के उसने सबसे बड़ी गलती की. वो समझ ही नहीं पाई की उन दरिंदों की मंशा क्या है. मैं एक गरीब आदमी हूं जैसे तैसे अपना परिवार चला रहा हूं. शासन-प्रशासन और न्यायालय से यही उम्मीद है कि इन दरिंदो के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जिससे कि आम लोगों का न्याय प्रणाली पर भरोसा बना रहे.

कई लोगों ने किया गैंगरेप

इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. और शेष 14 आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस की रडार पर मलदहिया स्थित हुक्का बार, लंका स्थित कैफे और वो होटल भी हैं जहां युवती से कई बार कई लोगों ने बलात्कार किया था. फिलहाल इस मामले को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर खुद मॉनिटर कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के बड़े अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

12 नाजद और 11 अज्ञात आरोपी

इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दानिश, साजिद, इमरान, राज खान,अनमोल, जाहिर, अमन, जैब, राज, समीर, सोहैल और आयुष पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 11 अज्ञात के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

No comments