Recent Posts

Breaking News

'टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी.', ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

 

'टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी.', ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो


दरअसल पूरा मामला छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से गोंदिया तक चलने वाली विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Vidarbha SF Express-12106) का है। 7 अप्रैल 2025 को डीएससीआर भुसावल से आरपीएफ अकोला को सूचना मिली कि कोच A1 में ऑन-ड्यूटी टीटीई को सहायता चाहिए। सीटी अमोल कुकडेकर ने यह जानकारी प्लेटफॉर्म स्टाफ कांस्टेबल वाघ और ट्रेन में एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एएसआई चांदुरकर को दी। ट्रेन जब रात 21:05 बजे अकोला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो कांस्टेबल वाघ और एएसआई चांदुरकर ने कोच A1 में जांच शुरू की।

टीटीई एसबी लम्भाटे (नागपुर मुख्यालय) ने बताया कि धामणगांव से सवार बुर्कानशीं महिला सीट नंबर 49 पर बैठी थी। टिकट मांगने पर उसने टिकट दिखाने से इनकार कर दिया और बर्थ खाली करने से भी मना कर दिया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और वहां मौजूद टीटीई-पुलिसकर्मियों को धमकियां देने लगीं।

रात होने के कारण महिला को हिरासत में नहीं लिया गया

एएसआई चांदुरकर, स्टाफ और टीटीई ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। चूंकि उस समय कोई महिला स्टाफ मौजूद नहीं थी, एएसआई ने 21:10 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद डीएससीआर भुसावल को सूचित कर शेगांव में महिला स्टाफ की व्यवस्था करने को कहा। ट्रेन के शेगांव पहुंचने पर महिला कांस्टेबल निकिता तेलगोटे और टीसी कविता पवार ने स्थिति संभाली। काउंसलिंग के बाद महिला ने कोच खाली कर दिया। रात के समय अकेली महिला होने के कारण उसे हिरासत में नहीं लिया गया। हालांकि, अकोला में शुरू हुई कार्रवाई के तहत आरपीएफ ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्टेशन पर उतरने के बाद भी महिला ने आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार जारी रखा।

महिला के खिलाफ मामला दर्ज

आरपीएफ ने बताया कि महिला ने टीटीई और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। अकोला स्टेशन पर प्रारंभिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने गाली-गलौज और धमकी देने के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काउंसलिंग के बाद महिला ने कोच खाली कर दिया। रात के समय अकेली महिला होने के कारण उसे हिरासत में नहीं लिया गया। हालांकि, अकोला में शुरू हुई कार्रवाई के तहत आरपीएफ ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

No comments