Recent Posts

Breaking News

गर्मी से बचने के लिए टेबल फैन और प्लास्टिक बोतल से बना दिया सस्ता AC, Video देख 100 तोपों की सलामी देने का करेगा मन

 

गर्मी से बचने के लिए टेबल फैन और प्लास्टिक बोतल से बना दिया सस्ता AC, Video देख 100 तोपों की सलामी देने का करेगा मन

चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. वहीं अब गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने एयर कंडीशनर (AC) भी चलाना शुरू कर दिया है, क्योंकि इस भीषण गर्मी में पंखे और कूलर जवाब दे जाते हैं.

वहीं आज के दौर में भी हर किसी के पास AC नहीं है. महंगा होने के कारण हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता. ऐसे में लोग खुद को ठंडक देने के लिए नए- नए जुगाड़ अपना रहे हैं. ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से पंखे को ही AC में तब्दील कर दिया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने टेबल फैन का इस्तेमाल कर ऐसा जुगाड़ किया है, जो गर्मी से तुरंत राहत देगा. दरअसल शख्स ने एक टेबल फैन लिया, जिसके बाद उसने उसके आगे के कवर को हटाकर अलग कर दिया, फिर एक प्लास्टिक की बोतल लेकर उसके आगे का हिस्सा काट दिया और उसे एक मोटे पाइप से जोड़ दिया है. जिसके बाद शख्स अब पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए पहले एक थर्माकॉल को बॉक्स में बर्फ के टुकड़े डाल देता है. फिर पाइप को बॉक्स से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाता है. वहीं पाइप के दूसरे छोर को बोतल से जोड़ दिया जाता है. ये सभी चीज काफी सावधानी और मजबूत तरीके से होती है.

देखें Video:

वीडियो में साफ देख सकते हैं, पूरी प्रक्रिया होने के बाद शख्स आराम से पंखे के आगे बैठता है और AC जैसी ठंडी- ठंडी हवा का आनंद लेता है. बता दें, सोशल मीडिया पर ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @muthuranji नाम के यूजर की ओर से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोगों के व्यूज मिल चुके हैं और 209,256 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.. यही नहीं लोगों ने वीडियो को देखकर अपने कई रिएक्शन भी दिए है.

एक यूजर ने लिखा, कमाल का जुगाड़ है, ये तो कम बजट का AC है. वहीं दूसरे ने लिखा, कि इससे बढ़िया जुगाड़ नहीं देखा है, तमिलनाडु के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं, तो एक अन्य ने लिखा, 'शानदार टेक्नोलॉजी देखकर मजा आ गया'.

No comments