AC की गैस रिफिल करवाने में कितना आता है खर्च? कहीं आपको न कोई लगा दे 'चूना'

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और अब ऐसे में AC का इस्तेमाल फिर एक बार बढ़ गया है। हालांकि जैसे-जैसे AC पुराना होने लगता है तो इसकी कूलिंग भी कम होने लगती है लेकिन कूलिंग कम होने के कई कारण हो सकते हैं।
अगर AC के फ़िल्टर सही से साफ नहीं हैं तो भी एयर कंडीशनर की कूलिंग पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही अगर आप टाइम पर AC की सर्विस नहीं करवाते हैं तो भी AC की कूलिंग कम हो सकती है।
इस वजह से कम हो जाती है कूलिंग
इसके अलावा, Motor या Compressor में कोई दिक्कत होने की वजह से भी एयर कंडीशनर की कूलिंग कम हो सकती है। अब अगर आपके AC में ये सभी चीजें सही हैं और इसके बाद भी आपको सही से कूलिंग नहीं मिल रही है तो इसके पीछे की वजह AC की गैस लीक होने भी हो सकता है। ऐसे में आपको किसी अच्छे टेक्नीशियन को टाइम से बुला लेना चाहिए और एसी गैस को चेक करा लेना चाहिए।
हालांकि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कई बार ये टेक्नीशियन AC की गैस लीक होने पर ग्राहकों को मोटी चपत लगा देते हैं। सबसे पहले तो उस पॉइंट को ढूंढा जाता है जहां से गैस लीक कर रही है और इसके बाद उस जगह को ठीक करके फिर से गैस रिफिल की जाती है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता ही नहीं होता कि आखिर AC की गैस रिफिल करने में कितना खर्च आता है। तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि आपको कोई चूना न लगा दे।
पहले जानें AC में कौन सी गैस होती है फिल?
इंडियन मार्केट में एयर कंडीशन में तीन तरह की गैस का यूज किया जा रहा है जिसमें R22 गैस, R410A गैस और R32 गैस शामिल है। अभी जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले नए AC आ रहे हैं इनमें सबसे ज्यादा R32 गैस का यूज किया जा रहा है। R32 गैस का ज्यादा इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एक तो यह एनवायरनमेंट के लिए अच्छी है और दूसरा ये एनर्जी एफिशिएंट भी है।
AC गैस भरवाने में कितना आता खर्च?
जानकारी के मुताबिक, 1.5 टन स्प्लिट AC में डेढ़ किलोग्राम से लेकर 2 किलोग्राम तक गैस भरी होती है। ऐसे में गैस भरवाने का खर्च पूरी तरह से इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कौन-से टाइप की गैस भरवा रहे हैं और कितनी क्वांटिटी में भरवा रहे हैं। अगर एक एवरेज कॉस्ट की बात करें तो 1.5 टन एसी में गैस रिफिल करवाने पर आपको 2500 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। हालांकि ये कीमत आपके एरिया और AC के कंडीशन के बेस पर कम या ज्यादा भी हो सकती है।
No comments