क्या भारत-पाकिस्तान में होगा युद्ध? AI से सवाल पूछने पर मिला ये चौंकाने वाला जवाब

लेकिन पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कड़े संदेश दिए थे उससे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है और उसके कई शहर हाई अलर्ट पर हैं. इस मसले पर एआई से पूछे गए सवाल पर कई गजब के जवाब मिले हैं.
ChatGPT से पूछा कि क्या पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में युद्ध हो सकता है, तो इसका जवाब कुछ संतुलित रहा. ChatGPT का मानना है कि हालात जरूर गंभीर हैं लेकिन पूर्ण युद्ध की संभावना फिलहाल कम है. दोनों देशों के बीच पहले भी तनाव रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हस्तक्षेप से हमेशा कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता मिली है.
वहीं, चीन के एआई DeepSeek ने भी स्थिति को गंभीर बताया लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि पूर्ण युद्ध की आशंका अभी नहीं है. हालांकि सीमावर्ती इलाकों में सैन्य तनाव और जवाबी कार्रवाइयां ज़रूर हो सकती हैं. DeepSeek का कहना है कि भारत इस वक्त पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है.
अगर युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा, यह सवाल पूछने पर ChatGPT ने कहा कि अगर महज़ सैन्य ताकत की तुलना करें तो भारत की स्थिति मज़बूत है लेकिन युद्ध का परिणाम सिर्फ जीत या हार से तय नहीं होता. युद्ध में जान-माल की भारी क्षति होती है और इसका असर दोनों देशों की आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ता है. असली जीत तब होगी जब युद्ध से बचा जा सके.
DeepSeek ने निष्कर्ष देते हुए लिखा कि पारंपरिक युद्ध में भारत की जीत संभव है लेकिन यदि मामला परमाणु युद्ध तक पहुंचा, तो दोनों देशों की तबाही निश्चित होगी. कोई विजेता नहीं होगा.
यही वजह है कि दोनों देशों की कोशिश यही रहेगी कि युद्ध की नौबत ही न आए क्योंकि इसका असर केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरा क्षेत्र इसकी चपेट में आ जाएगा. कुल मिलाकर एआई की नज़र में, हालात चाहे जितने तनावपूर्ण हों, युद्ध से बचना ही सबसे समझदारी भरा कदम होगा.
No comments