क्या आप Army और Military के बीच का फर्क जानते है? हर देशभक्त को जरूर पता होनी चाहिए..

अगर आपको भी लगता है कि ये बस नाम का ही फर्क होता है, तो आप बिल्कुल गलत हैं।
जानिए Army का मतलब क्या है
आर्मी यानी थल सेना, जो जमीन पर युद्ध लड़ने का सबसे अहम हिस्सा होती है। इसमें पैदल सैनिक, टैंक यूनिट्स, आर्टिलरी और इंजीनियर यूनिट शामिल हो सकते हैं। भारत में आर्मी का सबसे बड़ा रोल बॉर्डर की रक्षा करना है, आतंकवाद से निपटना है और जरूरत पड़ने पर देश के अंदर नागरिक की मदद करना होता है। जैसे जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत या फिर प्राकृतिक आपदा के वक्त, आर्मी हमेशा सबसे आगे रहती है।
भारतीय सेना में कई रेजीमेंट्स होती हैं जैसे राजपूताना राइफल्स, सिख रेजीमेंट, गोरखा राइफल्स आदि। आर्मी का काम ज्यादातर जमीन पर फोकस होता है, यानी किसी भी देश की सीमा पर जो लड़ाई होती है, उसका लीड रोल आर्मी निभाती है।
Military क्या होती है?
जबकि मिलिट्री शब्द एक बड़े सिस्टम को दिखाता है जिसमें Army (थल सेना), Navy (नौसेना) और Air Force (वायुसेना) तीनों शामिल होती हैं। यानी मिलिट्री एक घर है जिसमें ये तीनों सेनाएं आती हैं। जब भी हम मिलिट्री की बात करते हैं, तो इसका मतलब होता है पूरे देश की रक्षा ताकत जिसमें जमीन, पानी और हवा तीनों जगहों पर लड़ने की क्षमता रखती है।
आसान भाषा में समझें तो अगर भारत को किसी बड़े ऑपरेशन में दुश्मन देश से निपटना हो, तो उसमें तीनों सेनाएं शामिल होती हैं, यानी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी। ऐसे में पूरा सिस्टम मिलकर काम करता है जिसे मिलिट्री कहा जाता है। यानी Army सिर्फ एक हिस्सा है, जबकि Military पूरा एक ढांचा होता है।
हर व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी
आज के दौर में जब सोशल मीडिया पर देशभक्ति की बातें तेजी से फैलती हैं, ऐसे में सही जानकारी होना और भी जरूरी हो जाता है। कई बार लोग बिना समझे ही आर्मी और मिलिट्री शब्दों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे गलतफहमियां पैदा होती हैं। ये फर्क समझकर आप ना सिर्फ खुद जागरूक बनते हैं बल्कि दूसरों को भी सही जानकारी दे सकते हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments