Bidi Vs Cigarette: बीड़ी पीना ज्यादा खतरनाक या सिगरेट? डॉक्टर ने बताई ऐसी बात, जानकर उड़ जाएंगे होश

Bidi Vs Cigarette Harmful Effects: देश में करोड़ों लोग स्मोकिंग करते हैं. इनमें कुछ लोग बीड़ी पीते हैं, तो कई लोग सिगरेट का सुट्टा मारते हुए नजर आते हैं. बीड़ी और सिगरेट दोनों ही स्मोकिंग प्रोडक्ट हैं, जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं.
अक्सर इस बात को लेकर चर्चा होती है कि बीड़ी ज्यादा खतरनाक होती है या सिगरेट. बीड़ी पीने वाले सिगरेट को ज्यादा नुकसानदायक मानते हैं. जबकि सिगरेट पीने वाले बीड़ी को सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक मानते हैं. अब सवाल है कि बीड़ी और सिगरेट में से कौन सी चीज शरीर के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकती है? चलिए इस बारे में पल्मोनोलॉजिस्ट से जानने की कोशिश करते हैं.
नई दिल्ली के साकेत स्थित डॉक्टर मंत्री रेस्पिरेटरी क्लीनिक के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. भगवान मंत्री ने News18 को बताया कि बीड़ी और सिगरेट दोनों का इस्तेमाल सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है. इन दोनों में से किसी भी चीज को शरीर के लिए सही नहीं माना जा सकता है. बीड़ी पत्तियों से बनाई जाती है, जिसमें तंबाकू और कुछ अन्य पदार्थ भरे जाते हैं. जबकि सिगरेट में तंबाकू को कागज की परत में लपेटा जाता है और इसमें कई अन्य रसायन और प्रिजर्वेटिव्स भी होते हैं. सिगरेट को मशीन से तैयार किया जाता है, जबकि बीड़ी को हाथों से तैयार किया जाता है. दोनों ही उत्पादों में तंबाकू और अन्य खतरनाक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं. खासकर फेफड़ों के लिए इन चीजों को ज्यादा घातक माना जाता है.
डॉक्टर ने बताया कि सिगरेट और बीड़ी के अंतर की बात की जाए, तो बीड़ी का धुआं सिगरेट के धुएं की तुलना में ज्यादा जहरीला होता है. बीड़ी में मौजूद तंबाकू और अन्य हानिकारक तत्व जब जलते हैं, तो धुएं में घुल जाते हैं, जिससे कार्सिनोजिक यानी कैंसर पैदा करने वाले तत्वों की मात्रा अधिक हो जाती है. इसके कारण फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर और गले का कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है. सिगरेट के धुएं में भी हानिकारक रसायन होते हैं, जो कैंसर, दिल की बीमारियों और फेफड़ों की समस्याओं को जन्म दे सकते हैं. कई रिसर्च में 1 बीड़ी को 2 सिगरेट के बराबर खतरनाक बताया गया है.
एक्सपर्ट की मानें तो सिगरेट के धुएं में निकोटीन नामक पदार्थ होता है, जिसकी वजह से लोगों को इसकी लत लग जाती है. इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड और टार जैसी हानिकारक सामग्री भी होती है, जो फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं. बीड़ी और सिगरेट दोनों में ही निकोटीन की मात्रा बहुत होती है, जिससे इन दोनों के सेवन से फेफड़ों में खतरनाक तत्व जल्दी जमा हो जाते हैं. इसका परिणाम यह होता है कि सांस की नलियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे ऑब्सट्रक्टिव डिजीज और कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. बीड़ी और सिगरेट के सेवन से फेफड़े कमजोर हो जाते हैं और श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
No comments