Recent Posts

Breaking News

मेरठ हत्याकांड में नया मोड़: मुस्कान के पिता बोले- किसी कीमत पर पीहू को नहीं दूंगा, सौरभ के भाई की चेतावनी- कोर्ट खींच लाऊंगा

 

मेरठ हत्याकांड में नया मोड़: मुस्कान के पिता बोले- किसी कीमत पर पीहू को नहीं दूंगा, सौरभ के भाई की चेतावनी- कोर्ट खींच लाऊंगा


Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में अचानक नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल सौरभ और मुस्कान के परिवार वाले पीहू की परवरिश को लेकर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। सौरभ के परिवार ने मांग की है कि पीहू उनके भाई की बच्ची है इसलिए उन्हें वापस दे दिया जाए।
वहीं मुस्कान के पिता का कहना है कि हमें सौरभ के हिस्से की प्रॉपटी या बैंक बैलेंस पीहू के लिए नहीं चाहिए। हम पीहू को खुद से अलग नहीं करेंगे।

लड़ रहे दोनों परिवार

सौरभ की हत्या के बाद 8 साल की पीहू का पालन-पोषण उसके नाना प्रमोद रस्तोगी और नानी कविता रस्तोगी कर रहे हैं। उन्होंने पीहू की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे मीडिया से दूर रखा है। नाना-नानी का कहना है कि पीहू के साथ हम भी बच्चे बन चुके हैं। वह अपने मम्मी-पापा को ढूंढती रहती है। पूछती है कि वो कब आएंगे। हमने उसे बता रखा है कि दोनों लंदन गए हुए हैं।

नहीं चाहिए सौरभ की प्रॉपर्टी

मुस्कान के पिता का कहना है कि आज भले ही वह पीहू की कस्टडी मांग रहे हैं लेकिन कल को उन्हें उसमें सौरभ कम और मुस्कान ज्यादा दिखाई देंगे। वो कभी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं रख सकते। इसलिए पीहू हमारे पास रहे यही ठीक रहेगा। हम उसकी जिम्मेदारी उठा सकते हैं। हमें सौरभ की प्रॉपर्टी में से पीहू के लिए कुछ नहीं चाहिए। उनका भाई जमीन के लिए इस तरह की बातें कर रहा है। हम पीहू की जिम्मेदारी खुद उठा सकते हैं।

मेरी भतीजी लौटा दो

इधर सौरभ के भाई राहुल का कहना है कि उसके जाने के बाद से मेरी मां खुद को नहीं संभाल पा रही। सौरभ कहता रहता था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी बेटी पीहू का ध्यान कौन रखेगा? उसका क्या होगा? वो लड़की मेरे भाई को खा गई। पीहू हमारा परिवार है। उसका यहां आना ही सही रहेगा। मेरी बेटी नहीं है तो वही अब बेटी होगी। वह मेरी भतीजी है, उसे हमें दे दो।

No comments