बेटी और मां का एक ही व्यक्ति से था संबंध, मां के कहने पर बेटी ने बाप को मार डाला. शव को दफना भी दिया`...

यह वारदात भागलपुर जिले के सन्हौला थाना के बड़ी रमासी गांव का ही है।
कैलू का सबसे बड़ा बेटा दयानंद बांका जिले के रजौन में रहकर खलासी का ही काम करता है। होटल चलाने के दौरान सरिता देवी व बेटी जूली से कई लोगों का मिलना-जुलना होने लगा था। इसी दौरान पलवा गांव का युवक दिनेश यादव होटल व उसके घर पर आने-जाने लगा। तीनों के संबंध को लेकर कैलू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार को ही कैलू का बड़ा बेटा दयानंद कुमार जब घर पहुंचा तो पिता को वहां पर नहीं देखा। उसने मां और बहन से इस संबंध में पूछताछ की तो दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब ही नहीं दिया।
इसके बाद उसने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। मगर कुछ पता ही नहीं चला। वह थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गया। जब सरिता देवी व बेटी जूली को इसकी सूचना मिली तो वह दोनों भी थाने पहुंच गई। तीनों थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा रहे थे, इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर बताया कि कैलू के घर के आंगन से दुर्गंध आ रही है। उसके बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आंगन में खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया।
ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही थाने से लौट रही मां-बेटी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात में शामिल दिनेश यादव का अवैध संबंध मां और बेटी से था। तीनों ने मिलकर प्लानिंग के तहत कैलू यादव की हत्या कर दी। पुलिस दिनेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments