चाय दुकानदार की गला रेत कर हत्या, एबीसी नहर किनारे से शव बरामद

परिजनों ने कहा, देर शाम मिली थी जान से मारने की धमकीहत्या में संलिप्त दो आरोपितों में से एक गिरफ्तार:31- :32-:33- प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र के अररिया जीरो माइल व स्टेशन रोड के बीच स्थित एबीसी नहर किनारे से 40 वर्षीय चाय दुकानदार के शव को पुलिस ने बरामद किया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शव चाय दुकानदार मो कलाम पिता मो असद की है. जो कभी टोटो भी चलाया करता था, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार अन्य जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पार्षद आबिद हुसैन अंसारी भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान करते हुए बताया कि मो कलाम इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 का निवासी है. वह चाय दुकान के साथ पार्ट टाइम टोटो भी चलाता था, हाल के कुछ दिनों से वह बेरोजगार था. वह अपने घर में अपनी बीवी बीवी मुन्नी के साथ रह रहा था, जबकि उसके दो छोटे बच्चों में एक बेटा गुजरात के किसी मदरसे में तो एक बेटी पूर्णिया के किसी मदरसे में तालिम हासिल कर रही है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफीक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक संदिग्ध आरोपित मो मुन्ना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
देर शाम मिली थी जान मारने की धमकी सूत्रों के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा रुपये के लेन-देन को लेकर मिन्नतनगर निवासी मो मुन्ना ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी. मृतक के भाई मो सद्दाम ने पुलिस को बताया कि रविवार की देर शाम में मेरे भाई मो कलाम को इस्लामनगर के वार्ड संख्या 27 निवासी मो सफीक व मो मुन्ना के द्वारा बाइक से उठा कर ले जाया गया था. सुबह मेरे भाई का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क पर पहले हाथापाई हुई है. उसके बाद चाकू से गला रेत कर हत्या की गयी है. यही नहीं, हत्यारे ने एक चाकू भी मृतक के हाथ में ही छोड़ दिया. लेकिन पुलिस उस चाकू को हत्या का कारण नहीं मान रही है. क्योंकि चाकू का इस्तेमाल हत्या में नहीं हो सकता है. जबकि उससे गांजा आदि नशीली पदार्थ को काटने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
एएसपी के नेतृत्व में टीम कर रही काम
इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एबीसी नहर की ओर तीन लोगों को जाते हुए देखा. लेकिन आने के दौरान दो लोग ही मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्यारे की शिनाख्त करते हुए कार्रवाई शुरू की. जिसके गठित टीम ने अपने त्वरित कार्रवाई में एक सफीक नामक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा आरोपित मुन्ना फरार चल रहा है. मृतक के भाई मो सद्दाम ने बताया कि उनका भाई रविवार की रात करीब नौ बजे घर से निकला था. पूरी रात घर वापस नहीं लौटने पर परिवार ने समझा कि वह किसी दोस्त के यहां रुक गये हैं. सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर भाई मो कलाम की मृत अवस्था की तस्वीर देखने पर परिवार को घटना की जानकारी मिलीएक आरोपित गिरफ्तार, दूसरा फरारमृतक के हाथ से एक चाकू बरामद किया गया है, लेकिन उससे हत्या नहीं हो सकती है. बहरहाल मृतक की पत्नी का बयान लिया गया है. उसके बाद अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की गयी है. पीड़ित परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों में एक आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है. दूसरा फरार चल रहा है.
No comments