शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक..भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया...

तीनों के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई है। यह घटना 2 जनवरी की ही है। मामले में कई मौलानाओं ने सीएम योगी ने अपील की है कि सख्त एक्शन लिया जाए।
जानिए पूरा मामला
महिलाओं का आरोप है कि आरोपियों के साथ गुलरिहा थाने के सिपाही भी उनके साथ मारपीट कर रहे थे। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों समुदाय के बीच बात और न बिगड़े इसके लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गाँव के दलित परिवार की लड़की की शादी गोरखपुर में हुई थी। 31 दिसंबर को लड़की अपने ससुराल से गायब हो गई। छानबीन करते हुए पुलिस कुशीनगर उसके मायके पहुंची। मायके वालों ने पास के ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर लड़की को बहलफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
नग्न करके घुमाया
बड़ी संख्या में लोग युवक के घर पहुंचे। कोई मर्द घर में नहीं था तो महिलाओं ने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इसके बाद वो लोग युवक की 60 साल की मां और उसकी 40-40 साल की दो चाचियों को घसीटते हुए बाहर लेकर आये। तीनों को नग्न करके पूरे गाँव में घुमाया। इस दौरान उसे पीटा भी और घर के बाहर रखे हुए कपड़ों में आग लगा दी। इस दौरान सिपाही भी मौजूद थे। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने उनका नग्न वीडियो भी बनाया है। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि महिलाएं झूठ बोल रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments