Recent Posts

Breaking News

पत्नी ने संबंध बनाने से किया मना तो बेटे को जंगल में छोड़ आया पिता, ऐसे पकड़ाया

 

OMG: पत्नी ने संबंध बनाने से किया मना तो बेटे को जंगल में छोड़ आया पिता, ऐसे पकड़ाया

बैंकॉक. थाईलैंड से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने कथित तौर पर इसलिए अपने नवजात बच्चे को जंगल में छोड़ दिया क्योंकि पत्नी ने बच्चे के जन्म के बाद शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था.

आरोपी पिता ने बच्चे को जंगल में जमीन पर लिटाकर उसकी तस्वीर भी पत्नी को भेजी. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने थाईलैंड के स्थानीय चैनल 7 न्यूज के हवाले से रिपोर्ट दी है कि 21 वर्षीय वुट्टीचाई नामक शख्स अपने महज दो हफ्ते के बेटे को लेकर जंगल गया. वहां उसने बच्चे को जमीन पर रखा, उसकी तस्वीर खींची और अपनी 22 वर्षीय पत्नी ओराथाई को भेज दी, जो उस समय अपने दोस्त के घर पर थीं. तस्वीर देखकर घबराई ओराथाई ने फौरन गांव के मुखिया को इस घटना की जानकारी दी. हालांकि, बताया जा रहा है कि तनाव बढ़ता देख वुट्टीचाई बाद में बच्चे को वापस घर ले आया था.

ओराथाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसका पति वुट्टीचाई ड्रग्स का आदी है, जुआ खेलता है और उसके साथ मारपीट भी करता है. उसने बताया कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो पति नाराज हो गया और इसी बात पर उनके बीच झगड़ा चल रहा था.

वहीं, आरोपी वुट्टीचाई ने बच्चे को जंगल में छोडऩे के आरोप से इनकार किया है. उसका कहना है कि वह बच्चे को सिर्फ फोटो खींचने के लिए वहां ले गया था और उसे छोडऩे का उसका कोई इरादा नहीं था. हालांकि, उसने यह स्वीकार किया कि उसने पत्नी से कई बार संबंध बनाने की इच्छा जताई थी. जब पुलिस ने वुट्टीचाई का यूरिन टेस्ट किया, तो उसमें ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई. पुलिस ने वुट्टीचाई को ड्रग्स से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है. इस घटना की खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आरोपी पिता की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

No comments