Recent Posts

Breaking News

'मेरे पास आपकी प्राइवेट फोटोज हैं लीक कर दूंगा...', खौफ के साए में जी रही एक्ट्रेस बोली- हर समय.

 

'मेरे पास आपकी प्राइवेट फोटोज हैं लीक कर दूंगा...', खौफ के साए में जी रही एक्ट्रेस बोली- हर समय...

Elnaaz Nourozi Private Photos: एलनाज नौरोजी एक मशहूर एक्ट्रेस है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने एक बेहद ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि 18 जनवरी को एक अनजान शख्स ने उनकी प्राइवेट तस्वीरों को लीक करने की उनको धमकी दी थी।

प्राइवेट तस्वीरों के साथ मैसेज

एलनाज नौरोजी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उनको एक अजीब सा ईमेल रिसीव हुआ था और शख्स ने उनकी कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। साथ ही उनको एक मैसेज भी लिखा था। एक्ट्रेस ने बताया कि "मुझे मेरी निजी तस्वीरें अटैच मिली थी और साथ में एक मैसेज भी मिला था।"

लीक करने की मिली धमकी

एलनाज नौरोजी इस पर आगे बात करते हुए बताती है कि "इस मैसेज में लिखा हुआ था कि मेरे पास में आपकी तस्वीरें हैं। इसीलिए अगर आप यह नहीं चाहती हैं कि उनको ऑनलाइन पोस्ट किया जाए तो मुझे जल्द से जल्द रिप्लाई करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो अगला ईमेल ऑनलाइन तस्वीरों के साथ में लिंक होगा।"

स्विट्जरलैंड के सर्वर से आया था मैसेज

एलनाज नौरोजी ने बताया कि उन्होंने मेल पढ़ते ही साइबर सेल में कंप्लेंट कर दी थी और इसकी जांच के बाद पता चला कि यह मेल स्विट्जरलैंड से किसी सर्वर से किया गया था। लेकिन किसी भी यूजर का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। एक्ट्रेस ने बताया कि इस के बाद वह काफी ज्यादा डर गई है।

एक्ट्रेस की उड़ी नींद

एलनाज नौरोजी इस पर आगे बात करते हुए कहती है कि "मुझे इस बात का डर है कि शख्स ने मेरी निजी तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया होगा। मुझे चैन की नींद भी नहीं आ रही है। इसके चलते मुझे कई बात थैरेपिस्ट के पास भी जाना पड़ा। मुझे लग रहा है कि मेरी प्राइवेसी में दखलअंदाजी हुई है और ऐसा लगता है कि कोई हमेशा मुझे देख रहा है। मैं डर में जी रही हूं।"

बदल डाले पासवर्ड

एलनाज नौरोजी ने यह भी बताया कि साइबर सेल ने ऑनलाइन कंप्लेंट मिलते ही उनके घर पर आकर उनसे पूछताछ भी की थी। एक्ट्रेस के सारे डेटा का बैकअप भी लिया और पासवर्ड भी चेंज कर दिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एलनाज एक ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस है। वह नमस्ते इंग्लैंड और सैक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।

No comments