Recent Posts

Breaking News

सोलन में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, चंबा के युवक ने बनाया हवस का शिकार, जांच शुरू

 


महिला पुलिस थाना सोलन में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला थाना में पुलिस थाना मटौर पंजाब से इस संबंध में जीरो एफआईआर प्राप्त हुई थी। 

पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर सोलन में रहने वाले चंबा निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2023 में इसकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से मुकुल नामक युवक से दोस्ती हुई थी और इन दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला किया था।

युवक ने पीडि़ता को मिलने के लिए सोलन के देऊंघाट स्थित अपने किराए के कमरे में बुलाया और शादी का आश्वासन देकर इसकेसाथ शारीरिक संबंध बनाए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2024 में यह गर्भवती हो गई जिस पर उसने इसकी जानकारी युवक को दी। 

लेकिन उसने इसे साफ इनकार कर दिया कि वह इसका बच्चा नहीं है । उसके बाद ब्लैकमेल करना व धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी मुकुल निवासी चंबा को देऊंघाट से गिरफ्तार किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

No comments