पहले पूछा हिन्दू युवक का नाम, फिर याद दिलाई पहलगम नरसंहार की; मुजफ्फरनगर मे मुस्लिम भीड़ द्वारा बाप-बेटे की मॉब लिंचिंग.. अक्षय राजपूत से कहा- पहलगाम याद है कि भूल गए ?

हमलावरों के हाथों मे लाठी-डंडे और लोहे की रॉड भी दिखी। इस मामले मे रिहान, शाहबाज, शाहिद और शोएब को नामजद करते हुए 4-5 अन्य अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है। 2 हमलावरों को हिरासत मे लिया गया है। घटना जुमे यानी शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) की है।
यह घटना मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र खतौली की है। यहाँ शनिवार (26 अप्रैल) को अक्षय राजपूत ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत मे अक्षय ने बताया है कि शुक्रवार की रात लगभग 10:30 पर वो अपनी कार से अपने पिताजी के साथ कहीं जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी के आगे रिहान, शाहबाज, शाहिद और शोएब या कर खड़े हो गए। इनके साथ 4-5 अन्य अज्ञात लोग भी थे। इन सभी ने हॉर्न बजाने का बहाना ले कर अक्षय की कार रोक ली। थोड़े ही देर मे इन सभी आरोपितों ने पीड़ित को गालियाँ देनी शुरू कर दीं ।
अक्षय कुछ समझ पाता इस से पहले हमलावरों ने अपनी एक अन्य गाड़ी से उसके वाहन मे ठोकर मार दी। पीड़ित और उसके पिता को गाड़ी से बाहर खींचा जाने लगा। हमलावरों के हाथों मे धारदार हथियारों के साथ लाठी-डंडे और सरिया बताया जा रहा है। अक्षय को बचाने के लिए विवेक नाम का एक हिन्दू आगे आया तो मुस्लिम भीड़ ने उसे भी जान से मार डालने की धमकी दी। इस दौरान मुस्लिम भीड़ मारो-मारो का शोर भी मचा रही थी। गाड़ी को तोड़ डाला गया है। इस हिंसा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेस्टोरेंट चलाने वाले अक्षय और उनके पिता को काफी चोटें आईं हैं। जैसे-तैसे पीड़ितों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। थाने पहुँच कर अक्षय ने तहरीर दी। इस तहरीर मे उन्होंने आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की माँग उठाई है। पुलिस ने रिहान, शाहबाज, शाहिद और शोएब को नामजद करते हुए 4-5 अन्य अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (bns) की धारा 191 (2), 191 (3), 115 (2), 352, 351 (2), 109 और 324 (4) के तहत कार्रवाई की गई है।
सुदर्शन न्यूज के पास fir कॉपी मौजूद है। इस हिंसा का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो मे अधिकतर हमलावर इस्लामी वेशभूषा मे दिखाई पड़ रहे हैं। सुदर्शन न्यूज को दिए गए अपने एक वीडियो बयान मे अक्षय राजपूत ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के हमलावरों की भीड़ उनसे बार-बार कह रही थी कि पहलगाम याद है या भूल गए ? फिलहाल अब तक 2 हमलावरों को हिरासत मे लिया गया है। बाकी आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। मामले मे जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments