Recent Posts

Breaking News

'आजकल कलमा सीख रहा हूं', निशिकांत के पोस्ट पर भड़की स्वरा भास्कर तो मिला करारा जवाब, कहा- धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले...

 

'आजकल कलमा सीख रहा हूं', निशिकांत के पोस्ट पर भड़की स्वरा भास्कर तो मिला करारा जवाब, कहा- धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले...

हलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। खूबसूरत घाटी को आतंकियों ने खून से रंग दिया। इस आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों मारे गए। आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों से धर्म पूछकर गोली मारी थी। 

आतंकियों की इस कायराना हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है। BJP सांसद निशिकांत दुबे इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहें है। अब उनके एक X पोस्ट पर बवाल मच गया है। स्वरा भास्कर ने बीजेपी सांसद पर सवाल उठाया तो उन्हें करारा जवाब भी मिल गया।

प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मधुबनी में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये ऐलान कर दिया की आतंक को मिट्टी मिलाने का समय आ गया है। आतंकी दुनिया के जिस भी कोने में छिपे हो चुन-चुनकर मारा जाएगा। गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे भी आतंकियों के इस कायराने हरकत से आक्रोश में है। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाया और लोगों को कलमा पढ़ने को कहा था। निशिकांत दुबे ने इसे लेकर अपने X पर पोस्ट लिखा, उन्होंने कलमा लिखकर कहा था कि आजकल कलमा सीख रहा हूं,पता नहीं कब जरुरत पड़े। इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने रिट्विट कर बीजेपी सांसद ने हमला बोला।

धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं-निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे स्वरा भास्कर को करारा जवाब दिया है। दरअसल, स्वरा ने निशिकांत दुबे के ट्वीट पर लिखा, बताओ 67 साल के ज्यादा कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा। 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया। बीजेपी सांसद ने स्वरा पर तीखा हमला बोलेते हुए X पर पोस्ट लिखा, धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं?

PM मोदी बिहार में शिव तांडव की मुद्रा में दिखे-निशिकांत दुबे

इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा था कि 56 इंच के चौड़े सीने के साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को मैंने आज बिहार में शिव तांडव की मुद्रा में देखा, अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे, मानकर चलिए अलग बलूचिस्तान भी बनेगा, सीमांत गांधी जी के सपनों का पख़्तूनिस्तान भी बनेगा, सिंध तो मुहाजिर के कारण अलग है ही। बर्बाद पाकिस्तान नेस्तनाबूद दिखेगा।

आसिफ शेख के घर नेस्तानाबूद

इधर, आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्‍तानी आतंकवादियों के मददगार और पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया है। आसिफ आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़ा है। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई त्राल में की है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा।

No comments