राजस्थान में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा से पहले हुआ ऐसा, चीखते हुए भागे परीक्षार्थी...अस्पताल में हुए भर्ती

यहां परीक्षा देने से पहले करीब 30 अभ्यर्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।उनमें से किसी का चेहरा सूज गया है, तो किसी के हाथ पैर फूल गए हैं । पूरा मामला मधुमक्खियां के हमले का है ।
बूंदी शहर से करीब 5 किमी दूर था परीक्षा का सेंटर
दरअसल, बूंदी शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का सेंटर आया था। सवेरे करीब 10:00 बजे केंद्र में अभ्यर्थी प्रवेश कर चुके थे और परीक्षा देने की तैयारी में ही थे । लेकिन इसी दौरान परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले नजदीक ही एक पेड़ पर बने विशाल छत्ते में हलचल होने लगी । मधुमक्खियां के इस छत्ते से अचानक सैकड़ो मधुमक्खियां निकली और वहां खड़े अभ्यर्थियों पर हमला कर दिया ।
दो की हालत सीरियस, दोनों को आईसीयू में एडमिट
बताया जा रहा है कि करीब 30 अभ्यर्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें सोनिया गुर्जर और एक अन्य युवक की हालत बेहद गंभीर है। दोनों को आईसीयू में एडमिट किया गया है । इस घटनाक्रम के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है । जिन 30 अभ्यर्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , वह परीक्षा नहीं दे सके ।
ग्रह शांति के हवन में मचा उत्पात
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इसी तरह के घटनाक्रम में 56 साल के कारोबारी की मौत हो गई थी । सुरेश नाम के कारोबारी बेंगलुरु में ज्वैलरी बिजनेस से जुड़े हुए हैं। वह राजस्थान के राजसमंद जिले में अपने गांव आए थे और ग्रह शांति का हवन कर रहे थे इस दौरान मधुमक्खियां ने हमला कर दिया और उनकी जान चली गई।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments