जब सास ही नहीं रही तो क्यों लौटूं. दामाद ने भागने से पहले पिता को दे दिया था हिंट

जबकि सिर्फ 18 साल की लड़की शिवानी से उसकी शादी होने वाली थी। पता चला है कि राहुल ने पहले ही अपने पिता को इस बात का हिंट दे दिया था कि वो कुछ करने वाला है, लेकिन उस समय उन्हें कुछ सही से समझ नहीं आया था। जब राहुल सास अनिता संग फरार हो गया तो उसके परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आइए जान लेते हैं कि उसने अपने परिवार वालों को पहले ही क्या बता दिया था…
राहुल ने पिता से क्या कहा था
अलीगढ़ केस में नया अपडेट आया है कि उसने 6 अप्रैल को अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात की थी। उसने फोन पर जो कहा उसे सुन उसके पिता के होश उड़ गए। राहुल ने कहा कि जब उसकी सास ही नहीं रही तो वो वापस क्यों आएगा। इस बात को सुन पहले तो पिता को कुछ समझ नहीं आया कि सास को क्या हुआ जो वो ऐसा बोल रहा है। उसने इतना बोल फोन काट दिया था।
8 अप्रैल को समझ आया पूरा किस्सा
राहुल के पिता को पूरी बात 8 अप्रैल को समझ आई जब राहुल अपनी होने वाली सास संग भाग गया। अनिता अपने साथ बेटी के दहेज के लिए जमा किए गए पैसे और जेवर लेकर अपने प्रेमी और होने वाले दामाद संग फरार हो गई। पुलिस को इस बारे में शिवानी के परिवार वालों ने बताया और शिकायत दर्ज की। अनिता की बेटी और उसके पति का कहना है कि अब वो उनके लिए मर चुकी है। उनका उससे कोई मतलब नहीं है। अनिता के पति जितेंद्र ने तो ये भी कह दिया कि अगर वो उसके सामने आ गई तो शायद वो उसे जान से मार दे।
कहां हैं दोनों भगोड़े
अनिता और राहुल की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। वो दोनों अपनी लोकेशन लगातार बदल रहे हैं। कभी उत्तराखंड तो कभी गुजरात तो कभी पश्चिम बंगाल। इसके पीछे की वजह ये है कि राहुल का ट्रेन के डिब्बों में इस्तेमाल होने वाली चेन का काम है जिस वजह से वो इन शहरों में आता-जाता रहता है। ऐसे में वो वहां के बारे में अच्छे से जानता है। वहीं वो अपना फोन भी बंद करे हुए हैं जिस वजह से पुलिस उनकी सही लोकेशन का पता नहीं लगा पा रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments