यह भी आतंकवाद..! पहलगाम में धर्म पूछकर मारी गोली, भोपाल में धर्म देखकर कॉलेज की तीन छात्राओं से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट भी जोड़ा है।
दरअसल जिस तरह से पहलगाम में धर्म देखकर गोली मारी गई उसी तरह भोपाल में धर्म देखकर कर रेप किया गया है। धर्म देखकर की दोस्ती फिर तीन युवतियों से रेप किया गया। फरहान खान, साहिल खान और अली खान ने पहले नाम बदलकर दोस्ती की थी। फरहान और साहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो वायरल करने की धमकी
बीते 18 अप्रैल को बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा ने बागसेवनिया थाने में शिकायत की थी। द केरला स्टोरी फिल्म की तर्ज पर धार्मिक प्रताड़ना के साथ रेप के वीडियो बने। तीनों छात्राएं एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। मामलें में एसआईटी (SIT) भी गठित की है। आरोपी युवकों के मोबाइल से कॉलेज की कई छात्राओं के नम्बर भी मिले है। पुलिस को आशंका है उनका भी शारीरिक शोषण हुआ होगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों न सिर्फ छात्राओं का शोषण कर रहे थे बल्कि हजारों रुपये भी ऐंठे है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments