हमें अनुशासन समझ में आ गया, वो भी सीखें जो सड़क पर... योगी को इमरान मसूद का जवाब

सड़क पर नमाज बैन पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का सीएम योगी को जवाब दिया है। इमरान मसूद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सड़क पर नमाज पढ़ने की टिप्पणी पर कहा कि हमें अनुशासन समझ में आ गया है।
मैंने खुद लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने को कहा है। जब सरकार ने मना कर दिया उस नमाज हो भी नहीं सकती है। प्रापर्टी सरकार की है। लेकिन उन्हें दूसरों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए जो जुलूस निकालकर घंटों-घंटों जाम रखते हैं।
दरअसल, योगी ने एक इंटरव्यू में कहा कि योगी ने कहा कि सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग हायतौबा मचा रहे हैं उन्हें महाकुंभ में आए हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए। कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन अनुशासनहीनता के माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखिए।
सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भड़क गए। उन्होंने ने भी अब सीएम योगी के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने ने योगी को सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा कि नमाज को छोड़ कर और भी काम देखें। उन्होंने कहा कि उनके पास विकास के काम हैं, कानून व्यवस्था के काम हैं और भी बहुत काम हैं। इस पर वह ध्यान दें।
No comments