'मुस्लिम नहीं है.उड़ा दो', पहलगाम में नाम पूछकर आतंकियों ने मारी गोली, सिर्फ हिंदुओं पर बरसाईं गोलियां

आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के समूह को निशाना बनाया।
इस दुर्दांत हमले में घायल लोगों की संख्या 10 बताई जा रही है। अब तक एक पर्यटक की मौत की पुष्टि हुई है। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर समर्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। यह आतंकी संगठन पहले भी दूसरे राज्यों के लोगों पर हमला कर चुका है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर से तलाशी ली जा रही है।
हिंदू नाम सुनते ही गोलियां चलाईं
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल लोगों ने बताया कि मैगी खा रहे पर्यटकों पर आतंकियों के एक समूह ने अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछकर अपनी क्रूरता दिखाई।
घायलों और मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे पर बताया है कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा और हिंदू नाम सुनते ही उन्हें गोली मार दी। जम्मू-कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटक श्रीनगर के साथ पहलगाम भी जरूर जाते हैं। यहां की बेताब घाटी काफी मशहूर है। पर्यटकों पर हमला बैसरन में हुआ। यह बेताब घाटी से 10 किलोमीटर दूर है।
पुलिस की पोशाक में थे आतंकी
पर्यटकों को निशाना बनाने वाले कुछ आतंकी पुलिस की वर्दी में थे। इस वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी अंदाजा नहीं लगा पाए कि वे आतंकी हैं। यह भी पता चला है कि 2 से 3 हमलावर पुलिस की वर्दी में थे। घटना के बाद आईजी और डीआईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले भी गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया गया था।
पहलगाम हमले में घायलों की सूची
1- विनो भट्ट, गुजरात
2- माणिक पाटिल
3- रिनो पांडे
4- एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र
5- डॉ. परमेश्वर
6- अभिजवन राव, कर्नाटक
7- अभिजावम राव, कर्नाटक
8- संतरू, तमिलनाडु
9- साहसी कुमारी, उड़ीसा
एक्शन मोड में आए अमित शाह
इस घटना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने आनन-फानन में रक्षा सचिवों की बैठक बुलाई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में मौजूद हैं। जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे पर हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments