'लाहौर ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे', भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तानियों ने खुद की सरकार का उड़ाया मजाक

भारत सरकार के इन फैसलों से पाकिस्तान में हलचल पैदा हो गई है. भारत के इन फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी 1972 के शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा की.अब ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक्स पर एक शख्स न ऐसा पोस्ट कर दिया जिसमें लोग उसकी पोस्ट देखकर काफी मजे ले रहे हैं.
the funniest shit is, there is absolutely nothing india can threaten us with that we aren't already suffering from at the hands of our govt
pani rok louge? wese hi nahi aata
maar dou ge? humari govt maar hi rahi hai
lahore le lou ge? Le lo adhay ghantay baad khud wapis ker jaoge
इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार की खिल्ली उड़ा रहे हैं. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तानी खुद की ही सरकार का मजाक उड़ा रहे है. इस शख्स ने एक्स पर लिखा- 'सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके लेकिन हम पहले से ही अपनी सरकार के हाथों पीड़ित नहीं हैं. पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता. मार दोगे? हमारी सरकार मर ही रही है.लाहौर ले लो गे? ले लो आधे घंटे बाद खुद वापसी कर जाओगे.'
Hahahaha...
Itna sach bhi nhi bolna tha.
You ruined the fun for us.
इस पोस्ट को देखने के बाद काफी लोग कमेंट कर रहे हैं. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'भाई इतना भी सच नहीं बोलना था', वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- इतना भी सच मत भूल भाई. जो हाल तेरा, उधर हो रहा है...वो हाल हमारा भी, इधर हो रहा है. अपने भाइयों, बहनों (का इंतजार कर रहे हैं कि वे मुझसे आपके देश या बांग्लादेश जाने के लिए कहें..'
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments