असदुद्दीन ओवैसी के इस दावे पर सपा ने किया समर्थन, कहा- हमारी सरकार आएगी तब...

कागज पर बंद रहेगा ठेका लेकिन हकीकत में खुला रहेगा- सपा सांसद
समाजवादी पार्टी से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह नें एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा की - भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने करीबियों और एजेंट को गरीबों - दलितों के बस्ती में शराब के ठेके दिए जा रहे हैं. जहां निर्धारित क्षेत्र में शराब की दुकान खोलना पूरी तरह प्रतिबंधित है. ऐसा इसलिए कि उन्हें चुनाव में लाभ मिल सके, वह वोट की लूट कर सके. हालांकि इसको लेकर हमारे संसदीय क्षेत्र चंदौली में दर्जनों जगह विरोध भी हुआ. आगामी चुनाव में कागजों पर तो यह दुकान बंद रहेंगे लेकिन हकीकत में यह खुले रहेंगे. यह सिर्फ इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी को चुनावी में लाभ मिल सके.
असदुद्दीन ओवैसी के हिटलर नीति का किया समर्थन
AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद इसे हिटलर की नीति से तुलना किया. वहीं समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा गया कि - हिटलर जबरदस्ती लोगों का समर्थन प्राप्त करता था. इन लोंगो द्वारा भी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के कमजोर नब्ज़ कों दबाकर समर्थन लिया गया. लेकिन हम एक बात स्पष्ट करना चाहते हैं कि - जब हमारी सरकार आएगी तो हम वक्फ संशोधन बिल को लेकर उचित फैसला लेंगे . जनता के हित में ही फैसला लेंगे और इन्हे बेनकाब करेंगे.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments