ना कोई शोर, ना कोई गवाही. सीधे पेट्राेल डालकर जिंदा जला दिया! सिर्फ इस गुनाह की मिली इतनी खौफनाक सजा..

मृतक की पहचान देवशंकर हरिजन, पुत्र अशोक कुमार हरिजन, के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
हत्या या साजिश? रात को बुलाकर जिंदा जलाया गया
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे गांव के कुछ लोगों ने देवशंकर को बुलाया था। उन्होंने कहा था कि गेहूं की फसल की मड़ाई के लिए ट्रैक्टर मशीन की ज़रूरत है और उसे कुछ काम में हाथ बंटाना है। बताया जाता है कि देवशंकर ने ट्रैक्टर से थ्रेसरिंग में सहयोग करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा, और ग्रामीणों के मुताबिक, उसी रात गांव के ही बगीचे में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना के बाद पूरी रात किसी को भनक नहीं लगी। सुबह 5 बजे, जब लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए, तो उन्होंने अधजली लाश को देखा। देखते ही देखते गांव में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, तनाव का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही थाना करछना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके की नज़ाकत को देखते हुए तुरंत मोर्चा संभाल लिया और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
FIR दर्ज करने की तैयारी, आरोपियों की तलाश शुरू
पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और देवशंकर को रात में बुलाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला क्यों है खास?
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments