फटे-पुराने कपड़े पहनकर घूम रहा था, महिला की ऐसी जगह पड़ी नजर, तुरंत कर दिया फोन, भागे-भागे पहुंची पुलिस

Crime News: कोलकाता में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आंशिक रूप से अंधे शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद को भिखारी बनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा.
आरोपी 44 वर्षीय कार्तिक दास ने 34 वर्षीय पत्नी छाया सरदार की हत्या के बाद नौ हफ्तों तक रेलवे स्टेशनों और शहरों में भटकते हुए पुलिस से बचने की कोशिश की. यह शख्स फटे-पुराने कपड़े पहनकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भीख मांगता था.
कैसे खुला राज?
पुलिस के अनुसार, दास ने अपनी पत्नी को फिर से अपने साथ रहने के लिए मजबूर करने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी थी. उसने डायमंड पार्क इलाके में किराए पर मकान लिया और छाया को वहां बुलाया, लेकिन यह सब सिर्फ एक खौफनाक साजिश का हिस्सा था. हत्या के बाद, वह मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में अंधे भिखारी के रूप में ट्रेन में सफर करता रहा.
ऐसे हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने जब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सूचना स्रोतों के जरिए जांच तेज की, तो दास की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गईं. आखिरकार, एक महिला यात्री ने बस में सफर करते हुए आरोपी को पहचान लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिससे पुलिस को आरोपी को पकड़ने में मदद मिली.
क्या थी हत्या की वजह?
पुलिस जांच में पता चला कि दास को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है. इस शक के चलते उसने खौफनाक साजिश रची और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद को बचाने के लिए वह भीख मांगते हुए अलग-अलग शहरों में घूमता रहा. कोलकाता पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाली महिला को 50,000 रुपये का इनाम दिया है. अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
हत्या की साजिश ऐसे रची गई
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कोई अचानक हुआ हिंसक हमला नहीं था, बल्कि दास ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी. उसने डायमंड पार्क में किराए पर घर लिया और छाया को सिलपारा से वहां शिफ्ट करने के लिए मना लिया. इसके लिए उसने उसे एक बड़ी रकम दी, जो उसकी छह महीने की कमाई और पूरी बचत के बराबर थी.
हत्या का तरीका
पुलिस के अनुसार, छाया का शव उसके हाथ-पैर बंधे हुए और गला कटा हुआ मिला. पूछताछ में दास ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पहली पत्नी और बच्चों को छोड़कर छाया से शादी की थी, लेकिन जब उसे धोखा दिए जाने का शक हुआ, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सका. सोमवार को दास को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 11 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
No comments