अब्दुल ने भतीजे संग बीवी को पकड़ा तो वह बोली- 'तूने ड्रम का नाम सुना है, हम तुझे उससे भी दर्दनाक मौत देंगे

महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी जान से मारने की धमकी है। धमकी के बाद से पति डर की वजह से घर से भागा-भागा फिर रहा है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी हत्या करने की धमकी दे रही है। महिला ने धमकी दी है कि ड्रम में नहीं काटकर तालाब में मछलियों को डाल देंगे।
कस्बा निवासी पीड़ित अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा उसकी शादी 15 मार्च 2012 को हुई थी। उसके चार बच्चे हैं, जिसमें उसका बड़ा लड़का 12 साल का है और सबसे छोटा बेटा डेढ़ साल का है। उसने बताया कि उसका पत्नी का भतीजे फरमान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। ढाई साल से भतीजे का घर पर आना-जाना है।
मैंने दोनों की हरकतों पर गौर नहीं किया। मुझे दोनों की करतूतों के बारे में मोहल्लेवालों ने बताया। इसके बाद मैंने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा। पीड़ित अब्दुल का आरोप है कि जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पत्नी और उसके आशिक ने उसे धमकाया। पत्नी ने कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो उसे जान से मार डालेगी।
पत्नी और उसके प्रेमी ने बच्चों को भी मारने की धमकी दी है। बच्चों की वजह से मैंने इस बात को भूल गया, लेकिन इसके बाद भी दोनों अपनी आदतों से बाज नहीं आए। इसके बाद से उनके तीन फोन पकड़े। दोनों का वीडियो भी उसके पास है। 3 अप्रैल को मैं जब काम से लौट तो देखा कि फरमान उसकी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।
अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने जब उनको रोकना चाहा तो पत्नी और उसके आशिक ने उसे पकड़ लिया। उसको धमकाते हुए कहा कि 'तूने ड्रम का नाम सुना है। तुझे बात समझ नहीं आ रही कि ड्रम का क्या मामला चल रहा है। हम तुझे उससे भी दर्दनाक मौत देंगे। तेरे छोटे-छोटे टुकड़े करके तालाब में फेंक देंगे।' इस धमकी के बाद से अब्दुल डरा हुआ है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments