सास को घर से भगाने के बाद दामाद ने सुसर को किया धमकी भरा कॉल, कहा- अब उसे भूल जाओ, वह मेरी है

दामाद का ससुर को धमकी भरा कॉल
इसी बीच दामाद ने खुद अपने होने वाले ससुर को फोन कर धमकाया और कहा कि वह 20 साल तक तुम्हारे साथ रही, अब उसे भूल जाओ, वह अब सिर्फ मेरी है! इस कॉल से परेशान होकर ससुर सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने भरोसा दिया है कि दोनों को जल्द से जल्द खोज निकाला जाएगा।
सास घर से गहने और नकद भी ले गई
पुलिस जांच में सामने आया है कि 38 वर्षीय महिला अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हुई है। जाते समय वह घर से सभी गहने और नकदी भी साथ ले गई। फिलहाल पुलिस को दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। अलीगढ़ पुलिस की एक टीम रुद्रपुर पहुंच चुकी है और स्थानीय पुलिस भी इस मामले में मदद कर रही है।
बैंक अकाउंट पर भी निगरानी
पुलिस ने महिला के बैंक खातों पर नजर रखना शुरू कर दिया है, जिससे यह पता चल सके कि दोनों कहां-कहां जा रहे हैं और किस जगह रुक रहे हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।
SSP मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है। इसलिए दोनों से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अगर परिवार चाहता है कि गिरफ्तारी हो, तो वह भी संभव है।
बेटी ने खुद बताया कि राहुल उससे कम और उसकी मां से ज्यादा बात करता था। पहले तो सबने सोचा कि आजकल के जमाने में ऐसा चलता है, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि दोनों के बीच प्रेम संबंध बन चुके हैं।
राहुल ने सगाई के समय अपनी होने वाली सास को एक महंगा मोबाइल गिफ्ट भी दिया था। परिवार वालों को लगा कि यह शगुन का हिस्सा है, पर असली वजह अब सामने आई कि दोनों इसी फोन से आपस में लगातार संपर्क में थे।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments