Home
/
Chamba
/
वक्फ छोड़िए.इधर बदल गया संभल की शाही जामा मस्जिद का नाम, सुन सदमे में आए ओवैसी, जश्न में डूबे सनातनी
वक्फ छोड़िए.इधर बदल गया संभल की शाही जामा मस्जिद का नाम, सुन सदमे में आए ओवैसी, जश्न में डूबे सनातनी

UP:उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद एक बार फिर चर्चा में आ गई है, इस बार किसी विवाद या बयान के लिए नहीं बल्कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा भेजे गए एक नए साइनबोर्ड के लिए।
क्यों बदला गया नाम ?
एएसआई के वकील विष्णु शर्मा ने बताया कि पहले मस्जिद के बाहर एएसआई का बोर्ड लगा था, लेकिन कथित तौर पर कुछ लोगों ने उसे हटाकर उसकी जगह 'शाही जामा मस्जिद' लिखा बोर्ड लगा दिया। नया बोर्ड एएसआई दस्तावेजों में दर्ज 'जुमा मस्जिद' नाम के अनुसार जारी किया गया है। शर्मा ने बताया कि मस्जिद परिसर में पहले से ही इसी नाम का नीला एएसआई बोर्ड मौजूद है।मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
संभल की जामा मस्जिद विवादों से जुड़ी रही है। दावा किया जाता है कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर का स्थल था। पिछले साल 24 नवंबर को सर्वे के दौरान संभल के कोट गर्वी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस को कई दिनों तक इंटरनेट बंद करना पड़ा था और कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था। नए नाम वाले बोर्ड को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, हालांकि अभी तक किसी ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। इस कट्टर मुस्लिम देश मे निकाह से पहले बनाया अगर बना शारीरिक संबंध, तो उतार देते है मौत के घाट
वक्फ छोड़िए.इधर बदल गया संभल की शाही जामा मस्जिद का नाम, सुन सदमे में आए ओवैसी, जश्न में डूबे सनातनी
Reviewed by Himachal Fast News
on
April 08, 2025
Rating: 5
No comments