'प्लीज जानू, घर लौट आओ', रो-रोकर पत्नी की तड़प सुनकर हर कोई हो रहा भावुक, जानें क्या है मामला?

पत्नी ने जारी किया भावुक वीडियो
इस बीच उनकी पत्नी जयश्री गंगवार ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने पति से घर लौटने की अपील की है। वीडियो में जयश्री ने कहा, 'प्लीज जानू, जहां भी हो घर लौट आओ। मैं और बच्चे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। तुम ही कहते थे कि अकेली औरत के लिए समाज में जीना आसान नहीं है फिर तुम मुझे अकेला छोड़कर क्यों चले गए?' उनका यह भावुक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर काफी संवेदनशील हो रहे हैं।
दिल्ली में सनसनी! GTB एक्लेव में युवती की हत्या, सड़क पर पड़ी थी लाश
कर्ज और ऑनलाइन गेमिंग की वजह से परेशान थे पुष्पेंद्र
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुष्पेंद्र के पिता ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन थे और इसके कारण उन पर काफी कर्ज भी हो गया था। कर्ज के बोझ तले वह मानसिक रूप से परेशान थे और यह शायद उनके लापता होने का कारण बन सकता है। एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम को वह बिना किसी को बताए घर से निकल गए और अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए जिससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना और भी मुश्किल हो गया है।
पहले भी लापता हो चुके थे लेकिन लौट आते थे
पुष्पेंद्र के परिवारवाले कहते हैं कि वह पहले भी कभी-कभी बिना बताए घर से निकल जाते थे लेकिन एक-दो दिन के अंदर लौट आते थे। इस बार पांच दिन गुजर जाने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला है जिससे परिवार के लोग और उनके साथी शिक्षक बहुत चिंतित हैं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी तलाश के लिए हर संभव कदम उठा रही है। पुलिस ने कहा है कि सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है और उनके मानसिक स्थिति को देखते हुए परिवार की काउंसलिंग भी की जा रही है।
अब देखना यह है कि पुलिस जल्द ही पुष्पेंद्र गंगवार का पता लगाती है या नहीं लेकिन उनके परिवारवाले उनके घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments