हैवानियत: सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी से इनकार करने पर मामा-पिता ने लूटी आबरू, रुपये के लालच में कराना चाहते थे निकाह

कोतवाली खलीलाबाद थाना के एक गांव की युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तायल की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने यह उल्लेख किया है कि करीब दो वर्ष पूर्व रात में अचानक उनकी नींद खुली। इस दौरान उसके पिता उसकी अम्मी से कह रहे थे कि सऊदी अरब का शेख भले ही बूढ़ा है लेकिन वह उनकी बेटी से निकाह करने के एवज में दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है।
बेटी को किसी तरह राजी करके निकाह पढ़वाकर उसके साथ भेज देना है। यह सुनकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। अगले दिन सुबह अम्मी से पूछी तो उन्होंने भी यही कहा। इस पर उसने विरोध किया तो अम्मी व पिता ने उसे बहुत डांटा। शाम को मामा आए और बोले कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे की जिंदगी भर नहीं भूल पाओगी। यह सौदा मैंने ही तय किया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
वह किसी तरह इनसे बचने के लिए घर छोड़कर चली गई। इस पर पिता ने उसके बारे में कोतवाली खलीलाबाद थाने में गलत प्रार्थना पत्र दिया। 23 जुलाई 2024 को रात के करीब एक बजे सोने के दौरान उसके मामा उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। विरोध करने व चिल्लाने पर वह भागे। उसने यह बात ने अपनी अम्मी को बताई।
उन्होंने यह बात उनके पिता से कही। उनके पिता ने अम्मी को दूध लाने के लिए भेज दिया। उनके जाने पर पिता ने कहा कि तुमने मेरी नाक कटवा दी, इसके बाद वह जबरन दुष्कर्म किए। अम्मी को यह बात बताई। इस पर इन लोगों ने अन्य लोगों को बुला लिया। जुबान खोलने पर घर में मार डालने की धमकी दी।
पीड़ित युवती की ओर से फौजदारी के अधिवक्ता अमित कुमार उपाध्याय पैरवी कर रहे थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पीड़ित युवती के मामा,पिता तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments