शिव भक्त ने अपना लिंग काट शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर में देखने वालों की लगी भीड़; हर-हर शंभू का लोग कर रहे जाप

मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव का है. गांव निवासी बिहारीलाल (50) सुबह गांव स्थित शिव मंदिर पहुंचा. वहां उसे अपने नाजुक अंग को काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. एक तरफ जहां लोग इस घटना से सहमे थे, वहीं वह शिव-शिव और ओम नम: शिवाय, हर-हर शंभू जपते रहे.
घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी
परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महमूदाबाद पहुंचे. यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहं उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments