मां की क्रूरता देख हर कोई दंग, बेटी को दी दर्दनाक मौत; बस छोटी सी जिद पर अड़ी थी मासूम...

लोनी कोतवाली क्षेत्र के बाग राणप गांव में 12 साल की बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि बच्ची अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी। परेशान होकर मां ने यह कदम उठाया।
घटना के दौरान मां और बेटी ही घर में अकेले थे।
पुलिस ने दादा की शिकायत पर बालिका की मां के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मां मानसिक रूप से बीमार है, आगरा से इलाज चल रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
घर पर अकेले थी मां और बेटी
गिरी मार्केट के सईद अहमद ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका बेटा अब्दुल खालिद बाग राणप गांव में परिवार समेत रहते हैं। वह रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक सिलाई फैक्ट्री में काम करते हैं। अब्दुल खालिद बड़े बेटे अरहम का गुजरात में एडमिशन कराने के लिए गए थे।
मौसी के घर पर था छोटा बेटा
उनकी बेटी आलिया और छोटा बेटा अब्दुल रहमान घर के पास निजी स्कूल में पढ़ते हैं। बेटी छठी कक्षा की छात्रा थी। छोटा बेटा मंगलवार रात को मौसी के घर पर था। उजमा और आलिया घर पर थे। घर अंदर से बंद था। बुधवार सुबह उजमा ने फोनकर बताया कि आलिया मर गई है।
सुनते ही अपने बेटे के साथ बाग राणप स्थित मकान में पहुंचे तो देखा आलिया का शव आंगन में पड़ा था। उसके हाथ व पीठ पर चोट के निशान व नाक से झाग निकल रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सिद्धार्थ गौतम, लोनी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए मौके पर बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दादा सईद अहमद ने उजमा पर बेटी आलिया को मौसी के घर जाने की जिद करने पर ही बेरहमी से पटक पटक कर पीटने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की हुई पुष्टि
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को मृतक बालिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। पोस्टमार्टम रिपेार्ट में गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई। पीठ में चोट का एक निशान मिला है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे तक बालिका गली में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।
इस संबंध में लोनी सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई है। दादा की शिकायत के आधार पर हत्या की धारा में बालिका की मां के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।
No comments