Recent Posts

Breaking News

प्रेमिका को घर लेकर आया शख्स, हिजाब के पीछे हिला रही थी सिर, पर्दा उठा तो पैरों तले खिसकी जमीन!

 

प्रेमिका को घर लेकर आया शख्स, हिजाब के पीछे हिला रही थी सिर, पर्दा उठा तो पैरों तले खिसकी जमीन!


जकल लोग प्रेमी-प्रेमिका को तलाशने के लिए डेटिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं. डेटिंग ऐप पर बातचीत और फिर मुलाकात के बाद जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेते हैं. लेकिन कई बार लोग इस चक्कर में घनचक्कर बन जाते हैं.

ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मलेशिया में सामने आया है. डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद एक शख्स अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया. इस दौरान घर वालों से बातचीत में वो हिजाब के पीछे से ही सिर हिला देती. उसकी हरकतें देखकर घरवालों का शक गहराने लगा, लेकिन वो हिजाब नहीं हटा रही थी. इस बीच जब वो सो गई और जैसे ही पर्दा उठा, घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सबके सब हक्के-बक्के रह गए. हिजाब के पीछे जो चेहरा छिपा था, वो किसी लड़की का नहीं, बल्कि एक लड़के का था. मामला मलेशिया के जोहोर प्रांत के पोंटियन का है.

युवक की बहन माया स्यूहदा रोसले ने फेसबुक पर ये चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है. हालांकि, माया ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इस मामले में माया ने विस्तार से बताते हुए कहा कि उनका भाई तीन हफ्ते पहले एक डेटिंग ऐप पर "हिदाया" से मिला था. हिदाया ने बताया कि वो मलेशिया के सबाह प्रांत की रहने वाली है, जो फिलहाल राजधानी कुआलालंपुर में रहती है. उसने कहा कि वो अनाथ है और उसका कोई भाई-बहन नहीं. उसने ईद (ऐदिलफित्री) मनाने के लिए माया के परिवार के साथ पोंटियन आने की इच्छा जताई, क्योंकि कुआलालंपुर में उसका कोई नहीं था. ऐसे में परिवार ने उसे खुले दिल से स्वागत किया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब हिदाया घर पहुंची.

हिदाया ने पहले ही माया को बताया था कि उसका शरीर थोड़ा बड़ा है और वो टॉमबॉय है. उसकी तस्वीर देखकर माया को शक हुआ. उसने अपने भाई से कहा- ये मोटी 'अधेड़' जैसी शक्ल वाली लड़की कौन है? क्या ये किसी की बीवी है? या भगोड़ी है? या कोई अपराधी? शक गहराता गया. रात को हिदाया देर तक टीवी देखती रही, किचन में जाने से बचती रही. जब माया की बहन ने उसका चेहरा देखना चाहा, तो वो फौरन बाथरूम भाग गई. सोते वक्त माया की मां ने हिजाब हटाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया कि वो हिजाब के साथ ही सोती है. नींद में हिदाया को नहीं पता चला कि उसका हिजाब हट गया और फिर सच सबके सामने आ गया.

असल में जिसे खूबसूरत बहू समझा जा रहा था, वो एक पुरुष निकला! परिवार ने उसका IC (पहचान पत्र) ढूंढा, जिसमें उसका असली नाम और जेंडर लिखा था. उसे फौरन पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में उसने दावा किया कि वो "खुंसा (दोनों लिंग वाला व्यक्ति)" है. माया का भाई हैरान था. तीन हफ्तों तक वीडियो कॉल पर बात हुई, लेकिन उसने कभी हिदाया का चेहरा नहीं देखा. परिवार को शक है कि हिदाया ने उन्हें सम्मोहन से बेवकूफ बनाया था. लेकिन वो पोंटियन क्यों आया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. लोग इस धोखे की कहानी पर हंस भी रहे हैं और हैरान भी हैं.

Dailyhunt

No comments