शराब, झगड़ा और मौतें...शादी में न ले जाने की नाराजगी इतनी भारी पड़ी कि उजड़ गया पूरा परिवार..
Bijnor News: बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी में न ले जाने से नाराज पत्नी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसा दावा है कि पत्नी की मौत से आहत पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं दोनों के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है मामले की पूरी कहानी
चांदपुर क्षेत्र के ककराला गांव निवासी रोहित कुमार के मामा के बेटे की शादी थी. रोहित का पूरा परिवार शादी में शामिल होने चला गया था. उसकी पत्नी पार्वती भी शादी में जाने के लिए तैयार थी, लेकिन रोहित ने शराब पी रखी थी और उसने शादी में जाने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद रोहित गुस्से में घर से चला गया.
आरोप है कि पति के इस व्यवहार से नाराज होकर पार्वती ने घर के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद जब रोहित घर लौटा, तो उसने पत्नी को फांसी पर लटका देखा. ये देख कर रोहित शोर मचाने लगा, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पड़ोसियों ने पार्वती को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पत्नी की मौत से सदमे में आए रोहित ने भी खुदकुशी का फैसला कर लिया. वह घर से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और दिल्ली से आ रही दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद जब गांव के लोग रोहित को ढूंढते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, तो वहां उसकी लाश पड़ी मिली. पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.
दो मासूम बच्चे हुए अनाथ
इस दर्दनाक घटना के बाद रोहित और पार्वती के दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं. बेटा सिर्फ तीन साल का है और बेटी महज डेढ़ साल की है. माता-पिता की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
No comments