Recent Posts

Breaking News

'पहली गोली शुभम को ही मारी... ' पत्नी ने बताया आतंकियों ने उनसे क्या-क्या पूछा था

 

'पहली गोली शुभम को ही मारी... ' पत्नी ने बताया आतंकियों ने उनसे क्या-क्या पूछा था

'हम हंसी-खुशी बैठे थे. वो आए और धर्म पूछने लगे और फिर गोली मार दी… ' ये बताया पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) में अपने पति शुभम द्विवेदी को खोने वाली एशान्या ने. पति-पत्नी 17 अप्रैल को कश्मीर घूमने आए थे. 

लेकिन एशान्या ने अपने पति को खो दिया. हमले के बाद पहली बार उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है.

इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक एशान्या ने कहा,

हम लोग हंसी-खुशी बैठे थे. इतने में आतंकी आए और बंदूक रख के शुभम को पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान? मुसलमान है तो कलमा पढ़कर दिखा. पहले हम लोग को समझ नहीं आया.

एक फैसला, 15 मिनट और बच गई जान!", पहलगाम हमले से बाल-बाल बचे नांदेड़ के कृष्णा-साक्षी

वह आगे कहती हैं,

फिर उन्होंने दोबारा पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान? हमने जवाब दिया कि हिंदू हैं, तो तुरंत गोली मारी दी. सबसे पहले आतंकी हमारे ही पास आए थे. पहली गोली शुभम को मारी और फिर वहां मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने एशान्या को नहीं मारा. उन्हें यह कहते हुए छोड़ दिया कि वह जाकर सरकार को बताएं कि आतंकियों ने क्या किया है. शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि नवविवाहित जोड़े ने 23 अप्रैल की दोपहर में पहलगाम में घुड़सवारी करने का फैसला किया. जबकि परिवार के बाकी लोग अपने होटल के पास ही रुक गए.

उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान दो-तीन आतंकवादी शुभम और उनकी पत्नी के पास पहुंचे. उनसे पहचान पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मार दी. इसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

'मैं सबको हरा दूंगा... ', कानपुर के शुभम द्विवेदी का पहलगाम हमले से पहले का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर शुभम का एक वीडियो वायरल है. इसमें शुभम अपनी पत्नी और दूसरे फैमिली मेंबर्स के साथ होटल के कमरे में ताश खेलते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में ताश खेलने के दौरान शुभम कहते हैं, 'मैं सबको हरा दूंगा.' इस पर उनके सारे फैमिली मेंबर्स ठहाके लगाते हुए नज़र आते हैं.

शुभम कानपुर के चकेरी इलाके के रहने वाले थे. MBA करने के बाद वह अपने फैमिली बिज़नेस में हाथ बंटा रहे थे. पिता संजय द्विवेदी के सीमेंट के बिजनेस का मैनेजमेंट देख रहे थे. 12 फरवरी को उनकी शादी एशान्या से हुई थी.

No comments