टीचर भर्ती घोटाला मामला: 'साबुन से हाथ धोकर आओ', गवाही देने आए शख्स पर क्यों नाराज हुए जज

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ मामले की सुनवाई के दौरान कोलकाता की एक विशेष अदालत में एक गवाह हाथ पर कुछ लिखकर आया था।
सुनवाई के दौरान वह बार-बार अपने हाथों की ओर देख रहा था जिसके बाद वकीलों को उस पर नजर पड़ी और उन्होंने न्यायाधीश को इसकी जानकारी दी।
न्यायाधीश को जानकारी मिलने पर उन्होंने गवाह को साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने का आदेश दिया। गवाह को स्पष्ट कर दिया कि कोई भी व्यक्ति इस तरह हाथ पर कुछ लिखकर अदालत में नहीं आ सकता। गवाह पार्थ चटर्जी की फर्जी कंपनी का निदेशक था।
हाथ पर क्या लिखा था?
न्यायाधीश के समक्ष जब गवाह को हाथ दिखाने को कहा गया तो उसने उस हाथ को दिखाया जिस पर कुछ नहीं लिखा हुआ था। वकीलों ने जब दबाव बनाया तो उसने दूसरा हाथ दिखाया जिस पर कुछ लिखा हुआ था। यह पता नहीं चल सका कि उसने हाथ पर क्या लिखा था।
गवाह का कहना था कि वह अपने हाथ पर अपनी कंपनी का नाम लिखकर लाया था। ईडी ने पार्थ और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ गवाह के तौर पर उसे अदालत में पेश किया था। अदालत में गवाही के दौरान उसने कहा कि उसे पार्थ और अर्पिता की कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
No comments