Recent Posts

Breaking News

प्रोफेसर की बाथरूम में मिली लाश: कॉलेज में छात्राओं से रोज बनाता था संबंध

 

प्रोफेसर की बाथरूम में मिली लाश: कॉलेज में छात्राओं से रोज बनाता था संबंध

यपुर. Bhilwara Crime News : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) के सबसे विवादित सेक्सुअल हैरसमेंट केस में आरोपी रहे गिरीश परमार की रहस्यमयी मौत ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है।

जिस शिक्षक पर छात्राओं की अस्मत से खिलवाड़ के आरोप लगे, उसकी लाश अब बाथरूम में टॉयलेट सीट पर पड़ी मिली।

भीलवाड़ा की उगम विहार कॉलोनी में मिली लाश

भीलवाड़ा की उगम विहार कॉलोनी स्थित किराए के मकान में शुक्रवार सुबह जब मकान मालिक दरवाजा खोलकर अंदर गया तो नजारा हैरान कर देने वाला था। गिरीश परमार, जो कि एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत था, मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन परिस्थिति ने रहस्य को और गहरा कर दिया है।

आरोपी को सस्पेंड कर भीलवाड़ा ट्रांसफर किया गया था

RTU में 2022 के अंत में छात्राओं को पास करने की एवज में यौन शोषण के आरोपों से शुरू हुआ यह मामला कई मुकदमों तक पहुंचा था। गिरीश परमार के साथ-साथ दो अन्य - ईशा यादव और अर्पित अग्रवाल - भी बिचौलिए के रूप में गिरफ्तार हुए थे। इन आरोपों के बाद गिरीश को सस्पेंड कर भीलवाड़ा ट्रांसफर कर दिया गया था।

रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए?

महिला फैकल्टी और छात्राओं की दर्जनों शिकायतों के बाद मामला नेशनल लेवल पर गया और राष्ट्रीय महिला आयोग तक ने संज्ञान लिया। अब, उसकी रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं - क्या यह हार्ट अटैक था या बीते गुनाहों का कोई अंत? पुलिस फिलहाल इसे नैचुरल डेथ मान रही है, लेकिन केस के पुराने पन्ने फिर से खुल सकते हैं।

No comments