मेरठ में दारोगा को होटल से बाहर निकाला, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. साथ आई महिला मित्र भागी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दारोगा से सरेआम 8 बदमाशों ने पिटाई कर डाली. बदमाशों में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं. पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सरूरपुर के भूनी चौराहे के पास स्थित एक होटल की है.
यहां भूनी चौकी प्रभारी बुधवार शाम अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचे तो कुछ युवकों ने होटल के अंदर दरोगा से हाथापाई कर दी. फिर वहां से भाग गए.
जानकारी के मुताबिक, भूनी चौकी प्रभारी अमित सादी वर्दी में एक महिला मित्र के साथ होटल पैराडाइज पहुंचे थे. दरोगा को महिला के साथ देखकर वहां मौजूद लड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया. यह देख वहां भीड़ जमा हो गई. चौकी प्रभारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बीच महिला मौके से निकल गई. हमलावर दरोगा को पीटते हुए होटल के बाहर हाईवे पर ले आए. यहां आरोपी दरोगा को पीटते रहे, उनका एक साथी वीडियो बनाता रहा.
मौके पर मौजूद लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए. मारपीट में दरोगा अमित घायल हो गए. उनके सिर पर गहरी चोट लगी. पुलिस ने दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को होटल मैनेजर विक्की चौहान ने तहरीर दी थी. छुर गांव निवासी अरुण तालियान, निक्की तालियान समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं. पुलिस ने देर शाम निक्की के गांव छुर्र पहुंची.
हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली
पुलिस जब आरोपी के घर दबिश देने पहुंची तो उसने तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस आरोपी निक्की को निशानदेही के लिए लेकर जा रही थी. रास्ते में आरोपी निक्की ने एक पुलिस कर्मी की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली. फिर पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. निक्की तालियान पर मेरठ के सरूरपुर थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. बाकी आरोपियों की तलाश अभी जारी है.
केस के सिलसिले में कर रहे थे बात
चौकी प्रभारी अमित का कहना है, महिला मेरी परिचित है. उसका घरेलू विवाद को एक मुकदमा चल रहा है. इसी मामले में वह विचार विमर्श के लिए मिलने आई थी। उसने कहा था कि वह चौकी पर नहीं आ सकती, उसे खतरा है. इसलिए उसे पैराडाइज होटल बुलाया था. कहा- हम लोग टेबल पर बैठ कर बात कर रहे थे. कुछ खाने के लिए ऑर्डर किया था. तभी हमलावरों ने हमला कर दिया. हमले के बाद महिला वहां से किसी तरह भाग निकली.
No comments