'योगी को जान से मार देंगे, रोक सको तो.', अतीक-मुख्तार के रिश्तेदारों की धमकी से मचा हड़कंप, अब जमीन में गड़वा देंगे 'बुलडोजर बाबा'!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में शाहजहांपुर पुलिस को एक धमकी भरा पत्र मिला है। रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए इस पत्र में सीएम योगी को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी गई है।
पत्र जलालाबाद थाना क्षेत्र के निवासी दो भाइयों आबिद अंसारी और नफीस अंसारी के नाम से भेजा गया है। पत्र भेजने वाले दोनों भाइयों ने खुद को अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताया है। साथ ही खुद को आईएसआई एजेंट भी बताया है। फिलहाल शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय समेत एसपीजी, एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो को पत्र की कॉपी भेज दी है। सीएम सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक शाहजहांपुर पुलिस को 25 मार्च 2025 को जन प्रकोष्ठ में एसपी के नाम से धमकी भरा पत्र मिला था। इस धमकी भरे पत्र में एक व्यक्ति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग मिलने का दावा किया है और उसने लिखा है कि सीएम को 10 अप्रैल को उड़ा दिया जाएगा।
पाकिस्तान और आईएसआई से संबंधों का दावा
धमकी भरे लेटर में खुद को गुनारा गांव के निवासी आबिद अंसारी और नफीस अंसारी बताया गया है। पत्र में लिखा है- “हमारे रिश्तेदार मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को पुलिस ने मार डाला। अब 10 अप्रैल को हम योगी को मार देंगे। रोक सको तो रोक लो। सब कुछ पाकिस्तान से आया है। हमने आईएसआई से ट्रेनिंग ली है।”
पुलिस अधीक्षक को भी ललकारा
पत्र में सीएम ही नहीं, शाहजहांपुर के एसपी पर भी निशाना साधा गया है। इसमें लिखा है- “हिम्मत है तो रोक लो। 10 अप्रैल योगी की जिंदगी का आखिरी दिन होगा। बचा सको तो बचा लो।” एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा- पत्र 25 मार्च को मिला था। सदर जार थाने में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। विशेष जांच टीम गठित की गई है। जो सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया है।
जमीन विवाद का मामला
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मामला किसी जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। दरअसल गुनारा गांव के दो आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक का कहना है कि किसी ने उसकी जमीन पर कब्जा करने और उसे फंसाने की नीयत से उसके नाम से यह फर्जी पत्र लिखा है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
No comments