असहनीय पीड़ा...दुनिया उजाड़कर सेल्फी ले रहे थे आतंकी, पहलगाम के चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार रात 9.15 बजे एमपी के इंदौर शहर के वीणा नगर पहुंचा। इससे पहले इंदौर की वीणा नगर की हर गली में भीड़ थी। जैसे ही एंबुलेंस का सायरन बजा, हरशास इंदौर में आतंकियों के शोक में डूब गया।
हर आंख से दुख और क्रोध के आंसू बह रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो हर आंसू पाकिस्तान से जवाबदेही मांग रहा हो। कई बार पाकिस्तान मुर्दाबाद की गूंज सुनाई दी।
4 पर हमला हुआ, 15-15 साल की उम्र
आतंकवादियों ने सुशील की बेटी पर भी गोली चलाई, जो उसके पैरों के पास लेटी हुई थी। सुशील ने अपनी पत्नी को छुपा लिया और खुद आतंकवादियों के सामने खड़ा हो गया। मृतक सुशील के बेटे ऑस्टिन ने आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है। ऑस्टिन ने बताया कि गोलीबारी के बाद आतंकवादी सेल्फी ले रहे थे। वह अपने सिर पर कैमरा भी लगाकर आया था। वे हर किसी से पूछ रहे थे कि...मुस्लिम मुसलमान? और अगर कोई मुसलमान होने का दावा करता था तो वे उसे कलमा सिखाते थे। यहां तक कि कलमा पढ़ने के बाद भी वे निचले कपड़े उतारकर जांच कर रहे थे। आतंकवादी हर किसी से उसका नाम और धर्म पूछते हुए गोली चला रहे थे। आतंकवादियों ने मेरे सामने 6 लोगों को गोली मार दी। ऑस्टिन ने बताया कि चार लोग हमला कर रहे थे। सभी की उम्र करीब 15-15 साल थी। मेरे पिता ने भी सुशील से कलाम की शिक्षा ली थी।
आँसुओं की धार रुकी नहीं
सुशील के घर में जब ताबूत खोला गया तो चाची हैरान रह गईं। बाद में परिजनों ने शव को सफेद कपड़े में लपेटकर शवगृह में रख दिया। शव को देखकर मौसी जूली के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था..मेरे बेटे तू अपनी मौसी को छोड़कर चला गया... आसपास के लोग परिवार को सांत्वना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन आंसू नहीं रुक रहे थे। मालूम हो कि सुशील की मंगलवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री हवाई अड्डे पर। मोहन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया।
ऐशन्या ने शुभम की पसंदीदा शर्ट पहनी
वह अपने पति के शव को बहुत देर तक देखती रही, मानो अविश्वास में हो। तभी अचानक वह कमरे में दाखिल हुई और शुभम की वही पसंदीदा शर्ट पहनकर बाहर आई, जिसे देखकर शुभम की आंखें हमेशा चमक उठती थीं। उस शर्ट में लिपटी ऐशान्या शुभम के शव से लिपटकर इतना रोई कि सभी की आंखों से आंसू बह निकले। वह बीच-बीच में बेहोश हो जाती रही। जैसे ही उसे होश आता है वह रोने लगती है।
ऐशन्या ने कहा, मां ने मेरे सामने गोली मारी, मुझे नहीं मारा
ऐशन्या रो पड़ी - माँ ने मेरे सामने उन्हें गोली मार दी। मुझे नहीं मारा तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? वह मां और बहन भी शव से लिपटकर रोने लगीं। जो सांत्वना देने पहुंचा, वह भी रो पड़ा। पूरी रात पत्नी ऐशान्या शव के पास बैठकर रोती रही। वह अपने पति की तस्वीर पर हाथ फेरती, कभी-कभी उन्हें चूम लेती।
हर आँख रोती हुई चली गई शुभम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की गोली से मारे गए शुभम द्विवेदी का शव गुरुवार को पांच शवों में मिला दिया गया। महाराजपुर में गंगा तट पर ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके चाचा मनोज द्विवेदी ने दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थीं।
No comments