आतंकी हमला हुआ, पर 'मजे' जारी! पहलगाम अटैक पर महिला पर्यटकों के बयान पर बवाल

नेटिजन्स ने महिलाओं पर 'थोड़ी सी गड़बड़' या 'छोटी सी बात' जैसे वाक्यों का इस्तेमाल कर पहलगाम अटैक को कम आंकने का आरोप लगाया.
वायरल हो रहे एक वीडियो में कश्मीर के किसी होटल में महिला पर्यटकों का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है. इसी दौरान एक महिला को मुस्कुराते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है, हम लोग यहां कश्मीर आए हुए हैं. बहुत मजे कर रहे हैं. कुछ थोड़ी सी गड़बड़ हो गई है यहां पहलगाम में. फिर भी कोई ऐसी बात नहीं है. आप भी आइए. इसके बाद एक अन्य महिला कहती है, ऐसा थोड़ा बहुत तो चलता ही रहता है.वहीं, अन्य महिलाएं सहमति में अपना सिर हिलाते हुए नजर आ रही हैं.
एक अन्य वीडियो में कुछ पर्यटक यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह हमले के एक दिन बाद कश्मीर घूम रहे हैं, और उस जगह की खूबसूरती के बारे में लोगों को बता रहे हैं. इसी तरह सोशल साइट एक्स पर और भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें देखकर नेटिजन्स भड़के हुए हैं.ऐसे ही एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, शर्म की बात है. यह उनकी परवरिश को दिखाता है. दूसरे यूजर ने कहा, कितने बेशर्म हैं. थोड़ी सी गड़बड़ और ऐसा तो चलता रहता है बोलते वक्त इनकी जुबां तक नहीं कांपी. एक अन्य यूजर कमेंट किया, हे भगवान! ये कह कह रही हैं.
बता दें कि अशांति की इस नई लहर ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को और भी तनावपूर्ण बना दिया है. बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने पड़ोसी देश के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें पहली बार सिंधु जल संधि को निलंबित करना, और सीमा बंद करना शामिल है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments