मां रुखसार ने बेदर्दी से मारा मगर उत्तराखंड की अलिजा ने मनीषा बन बरेली में राजेंद्र से शादी की; फिर ये बताया
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली मुस्लिम युवती अलिजा ने अपने प्रेमी के साथ शादी करके सनातन धर्म को अपना लिया और अपना नाम आप मनीषा रख लिया. हिंदू धर्म अपनाने के बाद मनीषा ने बताया कि उसे तीन तलाक और हलाला से नफरत है. उसका कहना है कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को सही सम्मान नहीं मिलता. इसलिए वह धीरे-धीरे सनातन धर्म के करीब आती गई और उसे हिंदू युवक से भी प्यार हो गया.
अलिजा से मनीषा बनी युवती का कहना है कि वह घर पर पूजा करना चाहती थी. राधा रानी को मानती थी और उसे हिंदू युवक राजेंद्र से प्यार था और उससे शादी करना चाहती थी, ये देख उसके परिजन उसकी पिटाई करते थे. उसकी मम्मी और फूफा उसे खूब मारते थे और टॉर्चर करते थे. बता दें कि अलिजा ने बरेली में अगस्त मुनि आश्रम के महंत के.के शंखघार के यहां आकर विवाह कर लिया और हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम अलिजा से मनीषा रख लिया.
ऐसे हुआ प्यार
युवती ने बताया कि वह दोनों दिल्ली में जॉब करते थे. वहीं 5 साल पहले उनकी मुलाकात हुई, जो दोस्ती में बदल गई. फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर उसका परिवार इसके खिलाफ था. मगर आज उसने राजेंद्र के साथ शादी कर ली है.
‘मां-पिता ने खूब मारा मगर राजेंद्र से शादी करनी ही थी’
अलिजा ने बताया कि उसके पिता का नाम अब्दुल अजीम है और मां का नाम रुखसार है. उसकी 4 बहने हैं. उसका परिवार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में रहता है. अलिजा का कहना है कि हिंदू युवक से शादी की बात सुनकर उसकी मां ने उसे खूब मारा, जिससे उसकी आंख में भी चोट आई. उसके फूफा ने भी उसके साथ खूब मारपीट की. मगर मैं सिर्फ राजेंद्र से ही शादी करना चाहती थी.
अलिजा से मनीषा बनी युवती का ये भी कहना है कि अब उसका परिवार उन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
बता दें कि अब दोनों की शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
No comments