Recent Posts

Breaking News

'तलवारें लहराईं जा रही', रामजी लाल के खिलाफ करणी सेना के प्रदर्शन पर बौखलाए अखिलेश; बोले- जिसने मुझे गोली मारने की धमकी...

 

'तलवारें लहराईं जा रही', रामजी लाल के खिलाफ करणी सेना के प्रदर्शन पर बौखलाए अखिलेश; बोले- जिसने मुझे गोली मारने की धमकी...

पा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल जारी है। इस बीच शनिवार को सपा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश रामजी लाल के आगरा स्थित आवास पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने करणी सेना पर इशारों-इशारों में तीखा हमला बोला। अखिलेस ने कहा कि आगरा में तलवारे लहराई गई, सुनने में आया इसकी परमिशन सरकार ने दी थी, उनका इरादा ये भी रहा होगा की किसी की जान भी ले लें।

इससे पहले आगरा आने के दौरान लखनऊ एक्सप्रेस वे फतेहाबाद टोल पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपने दौरे पर वो एचआईजी फ्लैट, संजय प्लेस स्थित आवास पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन से मुलाकात करने पहुंचे। वो यहां सपा के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। आगरा में रामजी लाल सुमन के बयान के पर करणी सेना का विरोध जारी है। अब अखिलेश यादव ने करणी सेना पर बड़ा आरोप लगाया है।

आगरा में तलवारे लहरा कर किसी डराया गया

आगरा पहुंचने पर अखिलेश यादव ने कहा, रामजी लाल सुमन के आवास पर हम आये है, हमें कोई प्रदर्शन नहीं करना है। जो घटनाक्रम है, जिस बात को लेकर आगरा में तलवारे लहराई गई, सुनने में आया इसकी परमिशन सरकार ने दी थी। उनका इरादा ये भी रहा होगा की जान भी ले लें। जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे है और जैसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है इससे साफ है कि सीधे-साधे लोगों का फायदा उठाया जा रहा है।

मुझे मारने की धमकी देने वाला सीधा आदमी-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा, सीधे-साधे लोगो का फायदा उठाया जा रहा है, जिसने मुझे गोली मारने की धमकी दी वो बहुत सीधा-साधा आदमी है, उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। बाबा साहब का संविधान हमारे लिए वरदान है, संजीवनी है। आगरा में तलवारे, बंदूके लहराई गई थी। लोगों को कटपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे सांसद रामजीलाल सुमन घर पर तोड़फोड़ की गई। आगरा में प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन ने दी थी। रामजीलाल सुमन जी घर पर हमला अचानक नहीं था, सोच -समझ कर हमला किया गया था। हमला का इरादा कुछ और था।

CM योगी पर अखिलेश का बड़ा आरोप

CM योगी पर बड़ा आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, योगी जी की निगरानी में उनके कुछ सलाहकार को लखनऊ में होटल में बुलाया गया था, वहां एक मीटिंग हुई जहा ये प्लानिंग की गई थी। ताकि केंद्र सरकार को बताया जा सके राजपूत योगी जी के साथ है। इस सबके पीछे सरकार का हाथ है। हमले के पीछे सरकार का समर्थन और फंडिंग हैं। ये सरकार पिछड़े को डराना चाहती है

No comments